शाहरुख खान क्या करेंगे डिजिटल डेब्यू? नेटफ्लिक्स के 3 वीडियो में नौकरी ढूंढते दिखे बादशाह, कल खुलेगा राज़

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Digital Debut) इन दिनों नेटफ्लिक्स के 3 वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेमेंट इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इन वीडियो को देखकर लगता है वह डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं?

शाहरुख खान नेटफ्लिक्स के वीडियो में। (फोटोः वीडियो स्टिल ट्विटर)

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)आखिरी बार फिल्म जीरो में दिखाई दिए। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं। लेकिन तीनों का जादू ऑडियंस पर नहीं चल पाया। इसके बाद से उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। लेकिन वह इन दिनों नेटफ्लिक्स के 3 वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेमेंट इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

पहले क्लिप में दिखाया गया है, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Digital Debut)  को किसी एजेंसी जॉब के मामले में कॉल आता है जिसे वह सोचते हैं कि यह उनके लिए बहुत चैलेंजिंग रोल होगा। शाहरुख खान कहते हैं,’आपको इंटेरोगेटर चाहिए। मैं हूं ना। क्या यह मजाक पसंद आया। अरे मैं अच्छा एक्टर हूं कोई भी रोल कर सकता हूं।’ वहीं दूसरी क्लिप में, शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा से फोन पर बात कर रहे हैं कि वह इंटेरोगेटर का किरदार नहीं निभा सकते हैं, क्योंकि उनकी इमेज एक रोमेंटिक हीरो के तौर पर है। इसके अगले मूमेंट वह पूजा को अपने कमरे में देखते हैं। तब वह कहते हैं,’अगर पूजा यहां है तो ये कौन है।’ इसके बाद शाहरुख खान शांत और हैरान हो जाते हैं।

नेटफ्लिक्स की तीसरी क्लिप में, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Web Series) एक इंटेरोगेशन रूप में जाते हैं और अपना कोड बताते हैं,’हैलो हैलो– अल्फा ब्रेवो चैपलिन मैं इंटेरोगेशन रूम में आ चुका हूं। हां बैंडबुक मेरे पास है। आपके कैमराज कहा हैं। ऑन है ना। हां मैंने देखी थी रेड लाइट। थोड़ी लाइटिंग कम हैं यहां।’ अचानक वह किसी दूसरे शख्स को देखते हैं जिसका चेहरा ढका हुआ है। वह कहते हैं,’सर यहां ऑलरेडी कोई है।’ इसके बाद क्लिप खत्म होती है और इसके आखिरी में लिखका है ट्रेलर अभी बाकी है।

तीसरी क्लिप में बताया गया है कि इसके बारे में ज्यादा जानकारी 22 अगस्त को मिलेगी। हालांकि इन क्लिप का किस चीज से ताल्लुक है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई वेब सीरिज द बार्ड ऑफ ब्लड (The Bard Of Blood) 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसमें इमरान हाशमी  लीड रोल में है।

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का वॉर देख हैरान हुए बॉलीवुड सितारें 

यहां देखिए, पापा शाहरुख खान संग डेब्यू करने को तैयार आर्यन खान…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।