बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद फिलहाल फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। इस समय उनका पूरा फोकस फिल्मों और वेब सीरीज को प्रोड्यूस करने में है। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड (Bard of Blood) के बाद अब किंग खान नेटफ्लिक्स (Netflix) की हॉरर सीरीज बेताल (Betaal) पर भी पैसा लगाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान ‘बेताल’ के को-प्रोड्यूसर होंगे। पैट्रिक ग्राहम इसके लेखक हैं और वही इसे डायरेक्ट भी करेंगे। निखिल महाजन को-डायरेक्टर होंगे। गौरव वर्मा, नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान की कंपनी ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ इसका निर्माण कर रही हैं। ग्राहम इससे पहले नेटफ्लिक्स पर राधिका आप्टे स्टारर सीरीज ‘घोल’ का निर्देशन कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि वेब सीरीज बेताल में ‘मुक्काबाज’ फेम विनीत कुमार सिंह और अहाना कुमरा नजर आएंगे। जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज को प्रोड्यूस करने के मामले में यह सीरीज शाहरुख खान की तीसरी सीरीज होगी। ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के अलावा वह बॉबी देओल की ‘क्लास ऑफ 83’ को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। इसका निर्देशन अतुल सभरवाल ने किया था। इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म बदला के प्रोड्यूसर भी किंग खान ही थे।
बताते चलें कि इमरान हाशमी की वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड 27 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज बिलाल सिद्दीकी की इसी नाम से लिखी हुई किताब पर आधारित है। इस सीरीज में सात एपिसोड होंगे। गौरतलब है कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बीच हो रही प्रतिस्पर्धा में इस समय नेटफ्लिक्स, जी 5, अमेजन प्राइम वीडियो और ऑल्ट बालाजी के बीच दर्शकों को दमदार कंटेंट देने को लेकर कड़ा मुकाबला चल रहा है।
जानिए किस सुपरनैचुरल मलयालम फिल्म के रीमेक में दिखेंगे इमरान हाशमी?
अनुष्का शर्मा के सामने शाहरुख खान ने किया विराट कोहली पर कमेंट, देखिए वीडियो…