शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की NGO मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) ने एक बच्चे की मदद करने की खबर सामने आई है। मिली खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से वायरल हुआ स्टेशन वाला वीडियो जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी मृत मां के पास बैठ उसे जगाने की कोशिश कर रहा था।
शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन ने उस बच्चे को ढूंढने में मदद करने वालों को शुक्रिया अदा किया है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीटर पर लिखा है, “छोटे-से बच्चे को लेकर हमारे सम्पर्क में आने वाले सभी का शुक्रिया। हम सब दुआ करते हैं कि अपने पैरेंट की दुर्भाग्यपूर्ण क्षति से निपटने की उसे भगवान ताक़त दे। मुझे मालूम है कैसा लगता है। हमारा प्यार और सपोर्ट तुम्हारे साथ है बच्चे।”
Wajid Khan RIP: वाजिद खान का पुराना वीडियो अस्पताल से हुआ वायरल, सलमान खान का गाना गाते आए नजर
मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) ने अपने ट्वीट में लिखा, मीर फाउंडेशन उन सभी लोगों का शुक्रगुजार है जिन्होंने हमें इस बच्चे तक पहुंचने में मदद की जो अपनी मृत मां को उठाने का प्रयास कर रहा था। इस वीडियो ने सभी का दिल दहला दिया था। अब हम इस बच्चे को सपोर्ट कर रहे हैं और फिलहाल इस बच्चे के दादा उसकी देखभाल कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के साथ शेयर की तस्वीर, रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिऐक्ट
क्या है बच्चे की कहानी?
दरअसल 25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से एक महिला और एक बच्चे के साथ मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी। रिपोर्ट के मुताबिक स्टेशन पहुंचने के बाद महिल ने दम तोडा। उसका बच्चा कई घंटो तक उसके पास खेलता रहा और उसे जगाता रहा। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। अब वह बच्चा अपने दादा-दादी के साथ।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: