शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh Movie) इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘कबीर सिंह’ ने विक्की कौशल की फिल्म उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक को पछाड़ नंबर 1 पर जगह बनाई। दूसरी ओर बीते 12 जुलाई को रिलीज हुई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30 (Super 30 Movie) भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, कबीर सिंह फिल्म अभी तक 263.19 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। बीते मंगलवार फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने दावा किया है कि उनकी फिल्म 300 करोड़ी क्लब में जरूर शामिल होगी। फिलहाल फिल्म की कमाई की धीमी हो चुकी रफ्तार को देख लगता है कि यह फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े पर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देगी।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने किए यह ट्वीट…
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 12 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 11.83 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म ने 18.19 करोड़, तीसरे दिन 20.74 करोड़, चौथे दिन 6.92 करोड़ और पांचवें दिन 6.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर यह फिल्म अभी तक 64.07 करोड़ रुपये कमा चुकी है। उम्मीद है कि ‘सुपर 30’ इस वीकेंड तक 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।
गौरतलब है कि कबीर सिंह फिल्म साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है। इस फिल्म के डायरेक्टर भी संदीप रेड्डी वांगा ही थे। सुपर 30 फिल्म बिहार के मैथ्स टीचर आनंद कुमार की बायोपिक है। आनंद कुमार राज्य में सुपर 30 नाम से एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं। इन 30 होनहार छात्रों के रहने और खाने-पीने का खर्च आनंद खुद वहन करते हैं।
कबीर सिंह फिल्म के लिए एक दिन में 20 सिगरेट पीते थे शाहिद कपूर, घर जाने से पहले करते थे ये काम
यहां देखिए फिल्म कबीर सिंह को लेकर शाहिद कपूर का खास इंटरव्यू…