फिल्म कबीर सिंह में उड़ता पंजाब जैसा है शाहिद कपूर का किरदार? जानिए इस सवाल पर एक्टर का जवाब

लोगों ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म उड़ता पंजाब (Udta Panjab) के किरदार टॉमी सिंह (Tommy Singh) और कबीर सिंह (Kabir Singh) को बताया एक जैसा, एक्टर ने बताया क्यों होगा उनका किरदार एकदम अलग ?

शाहिद कपूर (कबीर खान पोस्टर)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है| इस फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जिस अवतार में आप उन्हें इसके पहले नहीं देख पाए हैं| इस फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार बहुत ही दमदार लग रहा है| हालांकि बहुत से लोगों ने शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब के किरदार टॉमी सिंह और कबीर सिंह को एक जैसा बताया है| ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर इसपर फिल्म के लीड एक्टर शाहिद कपूर का क्या कहना है?

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor in Kabir Singh) ने कहा, “ये किरदार मेरे बाकी रोल्स से एकदम अलग है| मुझे पता है बहुत से लोगों को लगता है कि ये टॉमी सिंह जैसी भूमिका है लेकिन ये एक लव स्टोरी है जो दर्द के बारे में है| मैं पहले ही कह रहा हूँ कि इस फिल्म की जो लव स्टोरी है जो इसकी आत्मा है और जो किरदार है उसके दर्द को समझने की कोशिश करनी चाहिए | आप 2 मिनट का ट्रेलर देख रहे हैं तो इसलिए इस फिल्म की कहानी और टाइटल रोल का एटीट्यूड दिखाया गया है क्योंकि आप कबीर सिंह को देखने आ रहे हैं तो आप चाहेंगे कि आपको पता हो कि कबीर सिंह कौन है? क्या मैं 2 घंटे इस किरदार को देख पाउँगा? ये मुझे रुलाएगा-हंसाएगा या क्या करेगा? इसकी ओरिजनल फिल्म है अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) तो उसे देखकर आप समझ जाएंगे कि ढाई मिनट में हम इतना ही दिखा सकते हैं लेकिन जब आप ढाई घंटे की फिल्म देखेंगे तो आप किरदार के सफर के बारे में जान पाएंगे| आप थियेटर से बाहर आने के बाद बहुत ही खूबसूरत सा अनुभव लेकर जायेंगे|”

फिल्म की सेंसर सर्टिफिकेट पर बात करते हुए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Instagram)  ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि U/A सर्टिफिकेट मिलेगा| मुझे विश्वास है कि U/A सर्टिफिकेट ना देने की कोई वजह नहीं है| ये बहुत ही जरुरी है कि हम आज इस काबिल बनें कि अपनी कहानी को बिना शुगर कोट किये बता सकें| मुझे लगता है कि ऑडिएंस मेच्योर है और सेंसर को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए|

यहां देखिये कबीर सिंह का ट्रेलर- 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।