Shahid Kapoor: कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में इसका खौफ देखने को मिल रहा है। सेफ्टी के लिए स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर जैसी जगहों को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बता दे, जहाँ पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे से जूझ रही है, वहीं, बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी (Jersey)’ को लेकर एक फैसला लिया है जिसकी खबर उन्होनें अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया है। उन्होनें अपने ट्वीट पोस्ट में फिल्म की शूटिंग को स्थगित करने की बात कही है।
एक्टर ने फिल्म की शूटिंग को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- “इस समय इस वायरस को फैलने से रोकना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। टीम ‘जर्सी’ की शूटिंग को सस्पेंड कर रहे हैं ताकि सभी यूनिट सदस्यों को अपने परिवार के साथ और अपने घरों की सुरक्षा में सक्षम बनाया जा सके। जिम्मेदार रहे और सुरक्षित रहें.” बता दे, शाहिद कपूर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं, बता दें, इस खतरनाक कोरोनावायरस की करे तो अब तक इसकी वजह से देश में दो लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं बात फिल्म की करें तो शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी से इमोशनली भी जुड़े हैं। उन्होंने इस संबंध में कहा था, “कबीर सिंह के बाद मुझे यह सोचने में वक्त लगा कि अब मुझे क्या करना चाहिए। लेकिन मैंने जैसी ही जर्सी देखी, मैं समझ गया कि यह मेरी अगली फिल्म होगी। यह एक शानदार प्रेरक फिल्म है और एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो मुझसे काफी मेल खाता है. बता दें कि शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘जर्सी’ का निर्देशन गौतम तिन्नानाउरी कर रहे हैं।
बता दे, इस कोरोनावायरस की वजन से अब तक लग भाग 5000 लोग अपनी जान खो दिए है। पूरी दुनिया में लोग इस बिमारी का शिकार बनते जा रहे है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: