शाहरुख़ खान की पार्टी के लिए मशहूर फार्महाउस हुआ सील, कर दी ये गलती

शाहरुख़ खान पड़े मुश्किल में , सील हुआ मशहूर फार्महाउस

शाहरुख़ खान पड़े मुश्किल में , सील हुआ मशहूर फार्महाउस

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पर एक मुश्किल आ गयी है| दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनका अलीबाग वाला फार्म हाउस सील कर दिया है| इस मामले में शाहरुख़ खान को नोटिस भी भेजा गया है जिसका जवाब उन्हें 90 दिनों में देना होगा| अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर किस वजह से शाहरुख खान का बंगला सिल किया है तो आपको बता दें कि उन्होंने खेती वाली ज़मीं पर फार्महाउस बनाया है| जो कि महाराष्ट्र में नियमों के खिलाफ है| 20 हजार वर्ग मीटर में फैले शाहरुख के इस फार्म हाउस की कीमत लगभग 14.67 करोड़ रुपए है|

यह ज़मीं खेती के लिए खरीदी गयी थी लेकिन शाहरुख़ खान इसमें पार्टी करते हुए नज़र आते हैं| और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लेनजेन पीबीटी अधिनियम की धारा 2(9) के हिसाब से बेनामी लेनदेन के तहत आता है|

शाहरुख़ खान से पहले अमिताभ बच्चन को भी आया था ऐसा ही नोटिस
रिपोर्ट्स की माने तो पिछले साल बिग बी को बृहनमुंबई महानगरपालिका (BMC) की तरफ से महाराष्ट्र रीजनल ऐंड टाउन प्लानिंग (MRTP) के अंतर्गत अवैध निर्माण को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में मुंबई के गोरेगांव में स्थित उनके बंगले ‘प्रतीक्षा’ को लेकर रिलीज़ किया गया है| जिसके हिसाब से अमिताभ बच्चन को अपने घर के पास की चौड़ी ज़मीं को सर्कार को देना होगा|

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्कोन मंदिर की तरफ जाने वाले भीड़ की ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए BMC बंगले के परिसर का एक हिस्सा लेगी और 40 फीट चौड़ी सड़क को 60 फीट करेगी ताकि भीड़ कम हो सके| सिर्फ बिग बी ही नहीं बल्कि कई लोगों को ऐसे नोटिस भेजे गए हैं|

अधिकारियों ने दिए बयान में बताया कि ‘प्रतीक्षा’ अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और उनके भाई अजिताभ बच्चन के नाम पर है। तो ये अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि इस संपत्ति के मालिकों के नाम नोटिस भेजा गया है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।