शाहरुख़ खान ने कहा था अक्षय कुमार संग नहीं कर पाएंगे फिल्म, अब खिलाड़ी कुमार ने दिया जवाब 

दिल तो पागल है में शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार को एक साथ देखा गया था लेकिन अब ऑडिएंस उन्हें दोबारा एक साथ देखना चाहती हैं| यहां पढ़ें अक्षय कुमार का इसपर क्या कहना है?

शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार (ट्विटर)

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केसरी के प्रमोशन में लगे हुए हैं| परिणीति चोपड़ा के साथ इस फिल्म में वो पहली बार एक्टिंग करते हुए नज़र आने वाले हैं| हालाँकि आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान जैसे बड़े सितारों को एक साथ देखने की उम्मीद रखते हैं| अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान को दिल तो पागल है नाम की फिल्म में देखा गया था| ऐसे में एक बार जब शाहरुख़ खान से पूछा गया कि क्या वो अक्षय कुमार के साथ दूसरी फिल्म में काम करेंगे? इसपर शाहरुख़ खान ने कहा था कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म करना बहुत ही मुश्किल होगा क्योंकि वो सुबह जागते हैं और मैं सुबह सोने जाता हूँ| तो ये मेल कैसे होगा?

ऐसे में हाल में ही जब अक्षय कुमार मीडिया से अपनी फिल्म केसरी के सिलसिले में बात कर रहे थे तो उनसे शाहरुख़ खान की ये बात बतायी गयी और पूछा गया कि अगर भविष्य में कभी वो शाहरुख़ खान के साथ काम करेंगे तो कैसे संभव होगा? इसपर अक्षय कुमार ने कहा –

वैसे भी देखा जाए तो दो हीरो के साथ सोलो काम ज्यादा होता है | और फिल्म में एक साथ कम शूट्स होते हैं| जैसे मुझे याद है मैंने सलमान खान के साथ मुझसे शादी करोगी की थी| तो सलमान खान एक्सरसाइज करके 11 बजे आता था और मैं 7 बजे पहुँच कर शूट शुरू कर देता था| तो डेविड धवन ने बहुत अच्छी प्लानिंग की थी कि मेरे साथ वो सुबह सात बजे से सोलो काम शुरू कर लेते थे और 11 बजे सलमान आ जाता था तो मैं और वो 2- 2.30 तक काम कर लेते थे | उसके बाद मैं चला जाता था और सलमान 2 से रात के 10 तक काम करता था| ये फिल्म 32 दिन में खत्म हुई थी तो ऐसा कर सकते हैं| ये भी बहुत अच्छा तरीका है करने का|

क्या आप अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान को एक साथ एक फिल्म में देखने के लिए एक्साइटेड हैं? नीचे कमेंट्स में बताइये!

यहां देखिये शाहरुख़ खान के साथ हिंदीरश का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (3)