शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक है. उन्हे इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से जाना भी जाता है. उनका बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) बॉलीवुड के उन पावर हाउस में से एक है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों पर बेमिसाल फिल्मो का निर्माण कर रहा है. वही अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
दुल्हे राजा’ का रीमेक
दरअसल, शाहरुख के प्रोडक्शन बैनर ने 1998 में आई गोविंदा कि कॉमेडी-ड्रामा ‘दुल्हे राजा’ के रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान कॉमेडी फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं और ‘दुल्हे राजा’ उन कॉमेडी फिल्मों में से एक हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं. वही “जब एक सहयोगी ने ‘दुल्हे राजा’ के राइट्स खरीदने के आइडिया दिया, तब शाहरुख इसे लेने के लिए तुरंत मान गए.”यह भी पढ़ें: क्या ललित मोदी की ‘लव’ नहीं रही सुष्मिता सेन? आईपीएल फाउंडर ने किया कुछ ऐसा
दुल्हे राजा’ के ड्राफ्ट पर काम करना शुरू
कहा जा रहा है कि यह डील काफी पहले ही हो चुकी थी. फरहाद सामजी, ने ‘दुल्हे राजा’ के ड्राफ्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. अंदरूनी सूत्र ने बताया, “फरहाद को ऑरिजनैलिटी को ध्यान में रखते हुए एक नई स्क्रिप्ट बनाने की सलाह दी गई है.” इसके अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की टीम अब यह तय करेगी कि ‘दुल्हे राजा’ को आज के दर्शकों के हिसाब से किस तरह बनाया जाए. इतना ही नहीं, फिल्म के सेटेलाइट और डिजिटल राइट भी शाहरुख खान के पास हैं. शाहरुख और उनकी कंपनी जो अब इसे प्लेटफॉर्म पार्टनर या चैनल्स को बेचेंगे और लाइसेंस रिन्यू के चलते काफी प्रॉफिट हासिल करेंगे.
बता दें ‘दुल्हे राजा’ को हरमीत मल्होत्रा द्ववारा निर्देशित किया गाया हैं. जिसमें गोविंदा (Govinda) और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नजर आए थे
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rakesh Roshan: राकेश रोशन की हर फिल्म के शुरुआत में आता है ‘K’, जानिए इसके पीछे की कहानी!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: