बायकॉट के शोर के बीच रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) आज 19 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गाय हैं. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 42.48 करोड़ रुपये का बिज़नस किया था. सिनेमाघरों में दर्शकों के तरसी ‘शमशेरा’ को अब ओटीटी से उम्मीदें हैं.
3 भाषा में हुई रिलीज
फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) को अमेजन प्राइम वीडियो पर हिन्दी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषा में भी स्ट्रीम किया गाया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी और करण मल्होत्रा द्वारा डायरेक्ट की गई फ़िल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त, वाणी कपूर, रोनित रॉय और सौरभ शुक्ला भी हैं. इस फिल्म (Shamshera) को देखने के लिए आपके पास अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होना ज़रूरी है. जिसके बाद आप इसे किसी भी वक्त अपने मोबाइल. टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं.
‘शमशेरा’ एक एक्शन-पीरियड ड्रामा फ़िल्म है
बता दें की ‘शमशेरा’ (Shamshera) एक एक्शन-पीरियड ड्रामा है. फ़िल्म में रणबीर कपूर डबल रोल में नज़र आ रहे हैं. वह फिल्म में शमशेरा और उसके बेटे बल्ली दोनों के किरदार निभा रहे हैं. फ़िल्म की कहानी अंग्रेजों के दौर में है. जहां खमेरन जाति के डाकू-लुटेरों के कबीले और उसके सरदार को अंग्रेजों का दारोगा शुद्ध सिंह धोखे से बंदी बनाकर किले में क़ैद कर लेता है. इस दौरान सरदार शमशेरा की मौत हो जाती है. जिसके बाद उसका बेटा अपने खमेरन लोगों को आजाद करवाने के लिए दरोगा शुद्ध सिंह (Sanjay Dutt) से पंगा लेता है.
शमशेरा का विरोध और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि फिल्म शमशेरा (Shamshera) की सिनेमेटोग्राफी और इसके अंदाज़ की तुलना साउथ की ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ 2’ से भी हुई थी. ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म का बजट 183 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. रिलीज से पहले ही फिल्म पर हिंदू धर्म के अपमान का भी आरोप लगा. इसमें संजय दत्त के नेगेटिव किरदार शुद्ध सिंह को तिलक. चंदन और शिखा के साथ दिखाए जाने पर लोग भड़क गए थे.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: