परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, शेयर की ये तस्वीरें

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और परिवार के साथ इस समय इंग्लैंड में छुट्टियां मना रही हैं। राज कुंद्रा ने परिवार की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 22 नवंबर, 2009 को शादी की थी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 22 नवंबर, 2009 को अपने बॉयफ्रेंड राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ सात फेरे लिए थे। जिसके बाद अभिनेत्री ने फिल्मी दुनिया से लगभग-लगभग संन्यास ले लिया, हालांकि छोटे पर्दे पर वह अपनी मौजूदगी से फैंस से जरूर जुड़ी हुई हैं। शिल्पा इस समय पति और परिवार के साथ इंग्लैंड के पेनशिल पार्क में छुट्टियां मना रही हैं और कपल की यह तस्वीरें देखकर आप जरा भी अंदाजा नहीं लगा सकते कि इनकी शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं।

कारोबारी राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी और राज एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर पोज देते नजर आ रहे हैं। शादी के करीब 10 साल बाद भी उनका प्यार वैसा ही जवां है। तस्वीरों पर शिल्पा के फैंस काफी प्यारे कमेंट कर रहे हैं।

राज कुंद्रा ने शेयर की यह तस्वीरें और वीडियो…

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Shilpa Shetty Raj Kundra Marriage) परिवार के साथ इंग्लैंड के कई अलग-अलग इलाकों में छुट्टियां मना चुके हैं। राज ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें शिल्पा शेट्टी, उनका बेटा विवान, मां ऊषा रानी कुंद्रा, शमिता शेट्टी और सास सुनंदा शेट्टी भी नजर आ रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रियलिटी शो ‘सुपर डांसर्स- चैप्टर 3’ खत्म हुआ है। अनुराग बसु और गीता कपूर के साथ शिल्पा इस शो को जज कर रही थीं। खबरों की मानें तो वह एक बार फिर फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रही हैं और उनके इस फैसले में उनके पति राज कुंद्रा उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।

Yoga Day: शिल्पा शेट्टी ही नहीं, ये एक्ट्रेस भी करती हैं योगा, आलिया भट्ट को पसंद है ये वाला योगासन

यहां देखिए शिल्पा शेट्टी से जुड़ा हुआ वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।