एक्टर शाइनी आहूजा की लाइफ पर बनेगी बायोपिक, प्रोड्यूसर कुमार मंगत कर रहे हैं प्रोड्यूस?

सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अफवाह है कि शाइनी आहूजा की लाइफ पर बायोपिक बनने जा रही है। शाइनी आहूजा की बायोपिक को कुमार मंगत प्रोड्यूस कर रहे हैं।

शाइनी आहुजा। (फोटोः इंस्टाग्राम)

एक समय में बॉलीवुड के चमकते सितारे रहे शाइनी आहूजा की लाइफ पर फिल्म बनने जा रही है! फिल्म ‘गैंगस्टर’, ‘वो लम्हे’,’लाइफ इन ए मेट्रो’ सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली शाइनी आहूजा ने अपने जीवन से प्रेरित एक बायोपिक के लिए चर्चा में हैं। शाइनी आहूजा ने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशों ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इसके कई साल बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया’ में काम किया। शाइनी आहूजा पर उनकी नौकरानी ने बलात्कार का आरोप लगाया जिसके बाद से उनका करियर खत्म हो गया।

शाइनी आहूजा पर उनकी 18 वर्षीय नौकरानी ने कथित तौर पर दावा किया था कि जब वे घर में अकेली थीं, तो शाइनी आहूजा ने उसे अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की। हालांकि नौकरानी ने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली, लेकिन शाइनी आहूजा के करियर पूरी तरह से खत्म हो गया। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अफवाह है कि शाइनी आहूजा की लाइफ पर बायोपिक बनने जा रही है।

प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने कहा ये

शाइनी आहूजा की बायोपिक को कुमार मंगत प्रोड्यूस कर रहे हैं। डेक्कन क्रोनिकल के मुताबिक, जब उन्होंने फिल्ममेकर से सवाल पूछा तो उन्होंने इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया। अखबार में छपी खबर के मुताबिक, ‘प्रोड्यूसर को फिल्म बनाने के लिए शाइनी आहूजा की सहमति नहीं मिली है। इसलिए, वह इस छुपा के रखा हुआ है।’

फिल्म ‘वेलकम बैक’ दिखाई दे आखिरी बार

आपको बता दें शाइनी आहूजा फिल्म ‘भूल भुलैया’ के बाद काफी वक्त बाद साल 2015 में आई फिल्म ‘वेलकम बैक’ में दिखाई दिए। ऑडियंस ने इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। वेलकम बैक ने बॉक्स ऑफिस पर ने अच्छा बिजनेस किया। इसके बाद वो आज तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में दिखाई नहीं दिए।

यहां देखिए शरमन जोशी ने आतंकवाद पर क्या कहा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।