शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- ये बालासाहेब की कहानी है, कोई भी ‘ठाकरे’ पर बैन नहीं लगा सकता

शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) की बायोपिक 'ठाकरे' (Thackeray) का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है। संजय राउत (Sanjay Raut) की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बालासाहेब का किरदार निभा रहे हैं।

शिवसेना सांसद संजय राउत इस फिल्म के प्रोड्यूसर और राइटर हैं।

शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ (Thackeray) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) फिल्म के प्रोड्यूसर और राइटर हैं। बालासाहेब की बायोपिक को लेकर उपजे विवाद पर शिवसेना सांसद ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘सेंसर बोर्ड बालासाहेब के दृष्टिकोण को समझेगा। बालासाहेब की बायोपिक पर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगा सकता।’

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, ‘हमने बालासाहेब को ठीक वैसे ही दिखाया है जैसे वह थे। जैसे उन्होंने अपने लोगों और राजनीतिक स्थिति पर विचार रखे हैं। हमने कुछ भी गढ़ा नहीं है। फिल्म के डायरेक्टर अभिजीत पनसे ने फिल्म में सब कुछ वास्तविक तरीके से दर्शाया है। कोई भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता। यह ठाकरे की कहानी है। कैसे कोई उसे रोक सकता है?’

शिवसेना सांसद ने आगे कहा, ‘बालासाहेब ने अपने समय में कई लोगों पर प्रतिबंध लगाया। क्या आप लोग इसे भूल गए? कैसे सीबीएफसी यह निर्णय कर सकती है कि बाला साहेब की जिंदगी में क्या सही था या क्या गलत था? केवल परिवार के लोग यह जानते हैं। मैं निश्चिंत हूं कि सेंसर बोर्ड बालासाहेब के दृष्टिकोण को समझेगा। वे समय लेंगे, लेकिन वे समझ जाएंगे।’

बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने ‘ठाकरे’ (Thackeray) फिल्म के कुछ दृश्यों और डायलॉग्स को लेकर आपत्ति जताई है और इसे मेकर्स से दुरुस्त करने को कहा है। बोर्ड की ओर से कहा गया कि इन सीन्स और डायलॉग्स से संभवत: समस्या पैदा हो सकती है। धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं लिहाजा इन्हें हटाया जाए। बोर्ड के कड़े रुख के बाद राउत ने तल्ख तेवर में कहा था कि फिल्म में किसी भी तरह की काट-छांट नहीं होगी।

बताते चलें कि बालासाहेब की बायोपिक ‘ठाकरे’ (Thackeray) में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बालासाहेब का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके लुक, भाषा शैली और हाव-भाव को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में अमृता राव (Amrita Rao) भी अहम किरदार में नजर आएंगी। ‘ठाकरे’ (Thackeray) हिंदी और मराठी भाषा में 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।

देखें फिल्म का ट्रेलर…

देखें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तस्वीरें…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।