महाराष्ट्र में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shivsena) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस बार शिवसेना द्वारा ‘सामना’ (Saamana) के संपादकीय में कंगना रनौत के साथ बीजेपी (BJP) पर भी निशाना साधा गया है। सामना में लिखा गया है कि मुंबई को पाकिस्तान कहनेवाली एक नटी के पीछे कौन है? महाराष्ट्र के भूमिपुत्रों को एक हो जाना चाहिए। अब काफी मुश्किल समय आ गया है।
शिवसेना द्वारा ‘सामना’ में लिखा गया है कि ‘महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को ग्रहण लगाने का प्रयास एक बार फिर शुरू हो गया है। ये ग्रहण ‘बाहरी’ लोग लगा रहे हैं। ऐसे लोगों को मजबूत बनाने के लिए परंपरा के अनुसार हमारे ही घर के भेदी आगे आए हैं। इन दिनों ही बीच के दौर में मुंबई को पाकिस्तान तक कहा गया। मुंबई का अपमान करनेवाली एक नटी (अभिनेत्री) के अवैध निर्माण पर महानगरपालिका द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद BMC की तुलना ‘बाबर’ के रूप में की गई। मुंबई को पहले पाकिस्तान बाद में बाबर कहनेवालों के पीछे महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी खड़ी होती है। इसे दुर्भाग्य ही कहना होगा।
Received many memes, this one sent by my friend @vivekagnihotri ji made me emotional.
लक्ष्मीबाई, वीर शिवाजी यांच्या पावलावर पाऊल ठेवून मी माझे कार्य पुढे करत राहीन.
जरी त्यांनी मला घाबरवण्याचा खूप प्रयत्न केला तरीही मी धैर्याने पुढे जात राहीन
जय हिंद, जय महाराष्ट्र 🙏 pic.twitter.com/c4KvpVcqX1— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 12, 2020
#SenaAttacksVeteran #Udhavresignnow #CantBlockRepublic pic.twitter.com/a7y0bs6vqr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 11, 2020
वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत भी पीछे रहने वालों में से नहीं हैं। कंगना ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शिवसेना, उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर जमकर निशाना साधा है। नेवी के पूर्व अफसर पर शिवसेना कर्तकताओं द्वारा किये गए हमले को लेकर भी कंगना आने शिवसेना पर जोरदार हमला बोला है।
कंगना रनौत का पुराना वीडियो आया सामने, कहा- ‘मुझे थी ‘ड्रग्स’ की लत’, देखें Video