Saaho Movie: फिल्म साहो का नया पोस्टर लॉन्च, एक्शन मोड में दिखीं प्रभास की हिरोइन श्रद्धा कपूर

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'साहो' (Prabhas Saaho Movie) का नया पोस्टर लॉन्च हो गया है। नए पोस्टर में 'बाहुबली' नहीं बल्कि एक्शन मोड में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor Saaho Movie) नजर आ रही हैं।

प्रभास-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' 15 अगस्त, 2019 को रिलीज हो रही है। (फोटो- ट्विटर)

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘साहो’ (Prabhas Saaho Movie) का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के दो पोस्टर्स अभी तक लॉन्च हुए थे, जिनमें ‘बाहुबली’ का दमदार अंदाज देखने को मिला था। सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च किया गया। नए पोस्टर में प्रभास नहीं बल्कि फिल्म की हिरोइन श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor Saaho Movie) नजर आ रही हैं। श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट भी बताई है।

एक्शन अवतार में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor Films) काफी अच्छी लग रही हैं। फिल्म के नए पोस्टर में हाथ में गन पकड़े हुए श्रद्धा का इंटेंस लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। महज कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर को साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनके लुक को लेकर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं। फिल्म का टीजर 13 जून को रिलीज हो रहा है।

श्रद्धा कपूर ने शेयर किया ‘साहो’ का नया पोस्टर…

बताते चलें कि करीब 2 साल बाद प्रभास की कोई फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। साल 2017 में उनकी फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज हुई थी। ‘साहो’ फिल्म पर प्रभास पिछले काफी समय से मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में शूट किया जा रहा है। प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा पिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, मुरली शर्मा और अरुण विजय अहम किरदारों में नजर आएंगे। सुजीत इस फिल्म के निर्देशक हैं। यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।

बाहुबली प्रभास ने कुछ ऐसे पूरा किया अपना वादा

वीडियो में देखिए फोटो क्लिक कराने के बाद प्रभास की फैन ने उनके साथ क्या किया…?

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।