Bollywood Reaction on Uttarakhand Glacier Burst : उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली ( Chamoli ) जिले में आई आपदा ने सभी को हिलाकर रख दिया है। ग्लेशियर टूटने से चमोली जिले में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। ग्लेशियर (Glacier) टूटने से कई घर पानी में बह गये हैं, साथ ही कई पावर प्रोजेक्टों को भी इससे भारी नुकसान पहुंचा है। इस दुखद घटना पर अब बॉलीवुड का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि इस भयानक हादसे से ज्यादा नुकसान न हो। एक्टर सोनू सूद, अजय देवगन, दीया मिर्जा और श्रद्धा कपूर जैसे कई बड़े सेलेब्स ने उत्तराखंड तबाही पर ट्वीट किए हैं।
एक्टर अजय देवगन ने लिखा है ‘ये वाकई में बहुत भयंकर और डरावना है। इस मुश्किल समय में उत्तराखंज के लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं। हम उम्मीद करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचे।’
Is it our worst fears on climate extremes that are closing in on us? My thoughts & prayers are with the people of #Uttarakhand at this crucial hour. Hope we rescue as many as possible 🙏🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 7, 2021
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने लिखा अपने ट्वीट में लिखा है ‘उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बारे में सुनकर परेशान हूं। वहां हर किसी के सुरक्षित होने की प्रार्थना।’
Distressing to hear about the glacier breaking off in #Uttarakhand Praying everyone’s safety there 🙏
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) February 7, 2021
एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट किया ‘उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।’ दीया मिर्जा ने ट्वीट करते हुए लिखा है ‘चमोली के लोगों के लिए प्रार्थना। कृपया मदद के लिए आपदा संचालन केंद्र संख्या 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें।’ बता दें कि गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।
— sonu sood (@SonuSood) February 7, 2021
What is the connection with what is happening in #Uttrakhand right now and cutting trees (deforestation), cutting into our mountains, building dams combined with climate change? – Innocent , unsuspecting people get hurt.
— Dia Mirza (@deespeak) February 7, 2021
बता दें कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस आपदा को लेकर मीडिया से बातचीत में बताया है कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हुआ है और नदी का जल स्तर बढ़ने की सूचना मिली है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस संबंध में सहायता का आश्वासन दिया है। हम इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
Bigg Boss 14: घर में कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने आएंगे उनके कनेक्शन!