धड़क में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेने वाले श्रीधर वत्सर ने अपनी लाइफ की एक कड़वी सच्चाई बताते हुए कहा कि बचपन में लोग उनकी हाईट का मज़ाक बनाते थे| जी हाँ! हाल में ही हिंदीरश से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ का एक पहलु शेयर किया|
श्रीधर वत्सर ने बताया, “बचपन में बहुत ही शर्मीला और इंट्रोवर्ट था| जब मैं 5वीं और 6वीं क्लास में था तब मेरे माता पिता को अंदाजा हुआ कि मेरी ग्रोथ (हाईट) नहीं हो रही| इसके बाद वो परेशान हो गए| दवाइयों के अलावा उन्होंने तांत्रिक को भी दिखाया| लेकिन बाद में उन्होंने मुझे यह एहसास नहीं होने दिया कि मैं सबसे अलग हूँ| बाद में मुझे पता चला कि मैं बाकी लोगों से अलग हूँ, अलग दिख रहा हूँ और वो मुझे अलग नज़र से देख रहे है| तो स्कूल ऐसा ही गुजरा| बाद में मैं कॉलेज में आया| जहाँ पर मेरी खूब रैगिंग हुई|”
कॉलेज में रैगिंग का शिकार हुए और लोगों ने उनका मज़ाक भी उड़ाया लेकिन उन्होंने इसे अपने दिल से ना लगाते हुए इसका बदला अपना काम करके लिया| उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मैंने अपने कॉलेज में एक नाटक देखा जिसके बाद मैं बहुत ही इम्प्रेस हो गया| बाद में उस नाटक के डायरेक्टर ने मुझसे पूछा कि क्या आप मेरे नाटक में काम करेंगे? मैं हां कर दिया| धीरे-धीरे मैंने थियेटर करना शुरू कर दिया| मुझे कई कॉम्पिटिशन में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला जिसके बाद मेरे अन्दर आत्मविश्वास जागा| मुझे लगने लगा कि लोग मेरी बात सुन रहे हैं अब भले ही वो मेरी बात मेरे किरदार के माध्यम से सुन रहे हो लेकिन मुझे अच्छा लगा|
श्रीधर का कहना था कि एक्टिंग के माध्यम से उन्होंने उन सभी से अपना बदला लिया जो कभी उनका मज़ाक उड़ाते थे| बता दें धड़क में लोगों को ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनकी कॉमिक टाइमिंग को भी खासा पसंद किया जा रहा है|