Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie: ज्यादा फैमिली और ज्यादा एंटरटेनमेंट, फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie) में गजराज राव (Gajraj Rao), नीना गुप्ता (Neena Gupta) सहित ये सितारे नजर आने वाले हैं।

आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान अगले साल 13 मार्च को रिलीज होगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हो चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की फेहरिस्त में अपनी जगह बना चुके हैं। बीता साल उनके लिए काफी लकी साबित हुआ। उनकी फिल्म ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’ रिलीज हुईं और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस से लेकर अवॉर्ड्स फंक्शन में छाई रहीं। आयुष्मान गुरुवार से अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie) की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।

गुरुवार को एक टून वीडियो के जरिए मेकर्स ने शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म की स्टारकास्ट का भी खुलासा कर दिया है। इस फिल्म में गजराज राव, नीना गुप्ता, मनुऋषि चड्ढा, मानवी गगरू, जितेंद्र कुमार, सुनीता रजवार, पंखुरी अवस्थी और नीरज सिंह नजर आएंगे।

देखिए शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म का टून वीडियो…

यह फिल्म समलैंगिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक कॉमेडी फिल्म होगी। आयुष्मान खुराना पहली बार किसी फिल्म में गे के किरदार में नजर आएंगे। जितेंद्र कुमार उनका लव इंटरेस्ट होंगे। हितेश केवल्य इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। यह डायरेक्शन के फील्ड में हितेश की डेब्यू फिल्म है। आनंद एल राय और भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 13 मार्च, 2020 को रिलीज होगी।

वाराणसी में होगी फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को आयुष्मान खुराना बनारस के लिए रवाना होंगे। काशी नगरी में फिल्म का एक महीने का शेड्यूल रखा गया है। गौरतलब है कि यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई आयुष्मान और भूमि पेडनेकर की फिल्म शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है। वह फिल्म इरेक्टाइल डिसफंक्शन पर आधारित थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने क्यों कहा- कई बार आया शादी तोड़ने का ख्याल

ऐसे कराई आयुष्मान खुराना ने अपनी रील मॉम की गोद भराई, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।