Shubh Mangal Zyada Saavdhan Teaser में दिखा 100 प्रतिशत प्राकृतिक प्यार, आयुष्मान खुराना निभाएंगे ऐसा किरदार

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का एनिमेटेड टीजर (Shubh Mangal Zyada Saavdhan Teaser) लॉन्च किया है।

फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के टीजर के दो सीन। (फोटोः वीडियो स्टिल)

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का एनिमेटेड टीजर (Shubh Mangal Zyada Saavdhan Teaser) लॉन्च किया है। 50 सेकंड के इस टीजर में फिल्म की कहानी का आधार बताया गया है। हालांकि इसमें किसी किसी केरेक्टर के बारे में नी बताया गया है। वैसे फिल्म में आयुष्मान खुराना गे का किरदार निभाएंगे और ये फिल्म होमोसेक्सुएलिटी पर आधारित होगी।

टीजर की शुरुआत बैकग्राउंड स्किप्ट के साथ होती है और आगे एनिमेशन जारी है। टीजर की शुरुआत में कहानी प्राचीन काल से शुरू होकर मिस्ड कॉल तक के वक्त के दौरान प्यार की मिसाल देने वाले केरेक्टर जैसे रोमियो-जुलियट, लैला मजनू और राज सिमरन तक जिक्र किया गया है। प्यार को कभी किसी ने किया नहीं, बस हो गया।

100 प्रतिशत प्राकृतिक प्यार

लेकिन फिल्म इससे कहीं बढ़कर है। फिल्म मे कुछ लोगों को यानी लड़की-लड़की और लड़के-लड़के बीच प्यार को दिखाया गया है। स्क्रिप्ट में कहा जाता है कि इनके बीच जो प्यार हुआ वो किसी ने नहीं सुना और न ही किसी ने बताया, लेकिन ये होते रहे। शुभ मंगल सावधान और सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद आनंद एल राय की 100 प्रतिशत प्राकृतिक प्यार कि कहानी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)  ला रहे हैं। फिल्म अगले साल यानी 2020 में वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी।

आयुष्मान खुराना ने कही ये बात

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने खुराना फिल्म टीजर शेयर करते हुए लिखा कि शुभ मंगल सावधान की सफलता के बाद, हम ला रहे हैं, शुभ मंगल ज्यादा सावाधान। हम मेहनत ज्यादा कर लेंगे। आप प्यार थोड़ा ज्यादा दे दिजिएगा।

फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना निभाएंगे ये केरेक्टर

यहां देखिए फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का टीजर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।