आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म आर्टिकल 15 का ट्रेलर (Article 15 Trailer) कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ। ऑडियंस और फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी आयुष्मान खुराना और फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस दिया है। फिल्म बदायूं गैंगरेप केस पर आधारित है और भारतीय समाज में जाति, नस्ल और धर्म के आधार पर व्याप्त भेदभाव पर को दिखाती है। आयुष्मान खुराना ने 8 जून फिल्म के पहले सॉन्ग ‘शुरू करें क्या'(Shuru Karein Kya) टीजर जारी किया था। आज ये रैप सॉन्ग रिलीज हो गया है।
फिल्म आर्टिकल 15 का ये पहला सॉन्ग (Artcile 15 Rap Song) एक एंग्री रैप है, जिसमें आर्टिस्ट अपना अग्रेसन दिखा रहे हैं और कह रहे हैं, ‘बातें बहुत हुई, काम शुरू करें क्या? कल क्या करेगा आज शुरू करे क्या?’ रैप में देश के नागरिकों अपने आस-पास होने वाली गलत चीजों को रोकने और उनका विरोध करने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है और समाज में जाति, धर्म और लिंग के आधार पर फैली असमानता को दूर करने की बात की जा रही है।
यहां देखिए आयुष्मान खुराना का इंस्टाग्राम पोस्ट-
रैप को दी चार रैपर ने आवाज
इस रैप के म्यूजिक को डेविन डीएलपी पार्कर और गिंगर शंकर ने कम्पोज किया है, जिसमें काम भारी, स्लो चीता, स्पिट फायर और डीएमसी ने गाया है। इस दमदार रैप में धांसू लिरिक्स का इस्तेमाल किया गया है जोकि निश्चित रूप से ऑडियंस और सुनने वालों को फील करा देगी ये बदलाव का दौर है। आयुष्मान खुराना ने इस वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह एक सॉन्ग है जिसे हमारी सोसायटी को इस वक्त जरुरत है।’
यहां देखिए आर्टिकल 15 का पहला सॉन्ग शुरू करें क्या…