भाई अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने पर भड़की श्वेता बच्चन, कहा- ‘ये घटियापन 20 साल से चल रहा मेरा खून खौलता है’

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. वहीं हाल ही में उनकी बहन श्वेता बच्चन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तुलना उनके पिता अमिताभ बच्चन से अक्सर की जाती है. उन्हें इस वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. वहीं हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के ट्वीट पर किसी ने लिखा कि दिमाग वाले लोग पढ़ते हैं. जो बेरोजगार है वो नहीं पढ़ते. इस यूजर पर अभिषेक ने तुरंत जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ओह मैं देखता हूं उस इनपुट के लिए धन्यवाद. वैसे बुद्धि और रोजगार का कोई संबंध नहीं है. वहीं अब अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में श्वेता बच्चन ने अपने भाई अभिषेक बच्चन को दो दशकों से बेरहमी से ट्रोल किए जाने के बारे में अपनी निराशा जताई हैं. उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया. यह भी पढ़ें: Akshay Kumar: स्टेज पर जूते उतारकर अक्षय कुमार ने गाया रामसेतु का गाना ‘जय श्रीराम’, वीडियो हुआ वायरल

श्वेता बच्चन को आया गुस्सा 

श्वेता बच्चन ने कहा कि उनकी तुलना अपने पिता अमिताभ बच्चन से करना गलत है और जब ऐसी ट्रोलिंग की वजह से उनका ‘खून खौलता है’ जब उनके भाई को ये सब भुगतना पड़ता है. नव्या के पॉडकास्ट के सबसे हालिया एपिसोड का मेन विषय बच्चन परिवार का मीडिया के साथ संबंध था. श्वेता ने कहा कि ‘बस यही एक चीज है जो मुझे पागल बनाती है. वो बहुत बेकार है. वे हर समय उन पर हमला करते हैं और यह परेशान करने वाला है. इससे मेरा खून खौलता है और मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि आप लोगों को परेशान कर रहा है, लेकिन यह मुझे परेशान करता है. मुझे यह पसंद नहीं है जब वे उसके साथ ऐसा करते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि क्या? यह सही नहीं है. शायद इसलिए कि वह मेरा छोटा भाई है.’

श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन ( Shweta Bachchan Nanda and Abhishek Bachchan)

श्वेता ने आगे कहा, ‘मैं इसे पापा  के लिए महसूस नहीं करती, लेकिन मैं इसे भाई के लिए महसूस करती हूं, क्योंकि उनकी तुलना लगातार किसी ऐसी चीज से की जाती है जो बहुत ही अतुलनीय है. किसी से मेल खाने की उम्मीद कैसे करें? यह आपका पूरा जीवन नहीं हो सकता है, आपको एक ऐसी सफलता पानी होगी जो हमेशा मापी न जाए.यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग कोजी होकर पार्टी करती दिखी अजय देवगन की लाड़ली न्यासा

पिछले 20 साल से ये सब चल रहा है 

श्वेता ने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि भले ही आप 10 में से आठ नंबर लाते हैं, यह ऐसा है, ‘ओह, लेकिन उनके पिता ने 10 रन बनाए थे.’ फिर भी उसने आठ रन बनाए! आप किसी की उपलब्धियों की पूरी तरह से टाल देते हैं. क्योंकि उनके परिवार में किसी और ने बेहतर किया है, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने कम किया है. मुझे लगता है कि यह घटिया है और यह 20 साल से चल रहा है’.

अभिषेक की आने वाली फिल्में 

उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘दसवीं’ में देखा गया था और वह जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो के ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ के दूसरे सीज़न में दिखाई देंगे.  यह भी पढ़ें:KBC 14: अमिताभ बच्चन को याद आया अपनी जवानी का एक किस्सा, शर्म से लाल हो उठे बिग बी

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.