कॉमेडियन सिद्धार्थ मल्होत्रा के लापता होने की खबर मीडिया मं आई तो लोग हैरान रह गए लेकिन इसके कुछ समय बाद जब उन्होंने अपने ही माँ पर गंभीर आरोप लगाये तो सभी शॉक रह गए| आखिर सिद्धार्थ के इन गंभीर आरोपों का सच क्या है? क्या उन्ही कि माँ उन्हें ड्रग्स देती थी और मारा पिटा करती थी?
इन सभी सवालों के जवाब हल में ही सिद्धार्थ के माता पिता ने एक चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में बताया|
सिद्धार्थ के लगाये आरोपों पर उनकी माँ ने उनके संघी साथियों पर इसका ब्लेम लगाया| और बताया कि अब उन्हें सिद्धार्थ से ही डर लगने लगा है|
उन्होंने कहा “जरुर ऐसा उसके मन पर असर हुआ है| जिन आदतों में रहा है कुछ उनमें कुछ उसकी कंपनी में बिगड़ा कुछ एडवाइज़ देने वाले भी रहे होंगे|
जिसकी वजह से उसने मेरे बारे में ऐसी बात कही| सिद्धार्थ के साथ अब मुझे रहने में भी डर लगने लगा है| जिस तरह से उसका बिहेवियर बदला है| जैसे चीजों की तोड़ फोड़| टीवी तोडना, एसी तोडना रात को गाड़ी से उतारते वक़्त गुस्सा करना| कुछ ऐसी चीजें हुई तो हमें लगा कि कुछ बदल गया है|”
वहीँ उनके पापा का कहना है कि रात को पैकअप करने के बाद भी सुबह घर आते थे| जब हम पूछते तो उन्हें लगता कि हम उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं| वो बोलते कि आप मुझे क्यों रोक रहे हो मैं तो कमा रहा हूँ| वो ड्रग्स लेते सिगरेट पिटे और हुक्का भी पिटे थे|
उनकी इन आदतों से हम तंग आ गए थे| तो उसने अलग रहना स्शुरु कर दिया तभी मुझे लगा कि वो किसी सस्टेन अब्यूस में पड़ गया है| फिर हमें लगा कि उसने काम पर भी जाना भी बंद कर दिया गया|
आपको बता दें पिछले 4 महीने से लापता कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर आखिरकार मीडिया के सामने पेश हुए और उसके बाद उन्होंने जो कुछ भी कहा वो काफी चौंकाने वाला था। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भावुक सिद्दार्थ ने आपबीती बताते हुए अपने जीवन का काला सच भी लोगों के सामने पेश किया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं। अपने लापता होने का जिम्मेदार उन्होंने पैरेंट्स को बताया। अब सिद्धार्थ ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि उनके साथ क्या-क्या हुआ। उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी उन्हें ड्रग्स देती थी और उन्होंने मुझे जबरदस्ती पागलखाने में भी डाल दिया था।
सिद्धार्थ ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसकी शुरुआत तब हुई जब उनकी मां की जिंदगी में सुयश गाडगीळ नामक व्यक्ति की एंट्री हुई।
बता दें कि सिद्धार्थ के माता-पिता 20 साल से अलग रह रहे हैं। सिद्धार्थ अपनी मां से काफी करीबी थे लेकिन इसके बाद से वह काफी डिप्रेशन में चले गए। वह एक बुरे दौर से गुजरने लगे थे। उन्होंने इस बारे में अपने पेरेंट्स को बताया था और फिर उन लोगों ने उन्हें मेडिसिन्स पर रखना शुरू कर दिया और उन्हें लगा कि यह बाईपोलर बीमारी हैं। उस वक्त वह दुखी रहने लगे और खुद भी चौंक गए थे।
उन्होंने कहा कि वह इस बीमारी के बारे में जानते थे, लेकिन उन्हें खुद में ऐसे कोई भी लक्षण नजर नहीं आये थे। इसके बाद उनके पेरेंट्स ने उन्हें खाने में ड्रग मिला कर देना शुरू कर दिया था। सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि, उन्होंने कभी भी अपनी कमाई का हिसाब-किताब खुद नहीं संभाला है।
बाद में मुझे महसूस हुआ कि मां परेशान कर रही है और हमारे पास पैसे नहीं हैं | सिद्धार्थ ने कहा है कि, अब उनकी कोशिश है कि अब वह नए तरीके से अपने काम की शुरुआत फिर से करें और अब उन्होंने अपने परिवार से दूरी बना ली है।
वेल अब इस मामले में कौन सच कह रहा है और कौन झूठ यह बता पाना मुश्किल हो रहा है| आपको क्या लगता है नीच्गे कमेंट्स में बताइए|