संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट सामने आते ही इसी दिन रिलीज होने वाली मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ ने अब अपनी रिलीज डेट बदल दी है। यह फिल्म 26 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ घंटे पहले हुई ‘पद्मावत’ की आधिकारिक रिलीज की घोषणा के साथ ही ‘अय्यारी’ ने अब अपनी फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है। अब नीरज पांडे द्वारा निर्देशित यह फिल्म 26 जनवरी के बजाए 9 फरवरी को रिलीज होगी। ऐसे में बॉक्स-आफिस पर दो बड़ी फिल्मों के साथ ‘अय्यारी’ का रिलीज होना फिल्म के मेकर्स के लिए खतरे से खाली नहीं है। इस बात को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी साफ किया कि एक बार ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट ऑफिशियली अनाउंस हो जाए उसके बाद ‘अय्यारी’ की टीम अपना अंतिम फैसला लेगी। जबकि सस्ते और हाइजेनिक सैनिटरी नैपकिंस बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी पर बनी पैड मैन पहले 26 जनवरी को आने वाली थी लेकिन चार दिन पहले रिलीज़ डेट को एक दिन पहले यानि 25 जनवरी कर दिया गया।
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैड मैन के निर्माता 25 जनवरी को ही अपनी फिल्म रिलीज़ करने के निश्चय पर दृढ़ हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली- यू पी सर्किट में पद्मावत की थियेटर बुकिंग शुरू भी कर दी गई है । हालांकि निर्देशक संजय लीला भंसाली या प्रोड्यूसर वायकॉम 18 ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है। पैड मैन के निर्माताओं में से एक प्रेरणा अरोड़ा ने बताया है कि पैड मैन अपने घोषित दिन 25 जनवरी को ही आएगी। बता दें कि निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट कुछ देर पहले ही आधिकारिक रूप से सामने आई है। यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ और मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘पद्मावत’ से भिडंत करनी होती, लेकिन इसी भिड़त से बचने के लिए मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है।