फिल्म मरजावां की शूटिंग में घायल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, मान लेते डायरेक्टर की ये बात तो नहीं होता हादसा

आग और पानी से भरे इस स्टंट को करते वक्त अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा डायरेक्टर की एक छोटी सी बात मान लेते तो शायद ये हादसा नहीं होता| इस हादसे में उनके हाथ में चोट लग गई|

सिद्धार्थ मल्होत्रा (फोटो: इंस्टाग्राम)

फिल्म के सेट पर कई बार हमारे स्टार को किसी हादसे का शिकार होना पड़ता है| आपको अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ तो याद ही होगी! इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन फिल्माते वक्त अमिताभ बच्चन को इतनी गहरी चोट लग गई थी कि कई दिनों तक वो अस्पताल में भर्ती रहे थे| यहां तक कि इसकी वजह से उन्हें एक बड़े ऑपरेशन से भी गुजरना पड़ा था| खबरों की मानें तो जब इस एक्सीडेंट के बाद बिग बी को अस्पताल लाया गया तो उनका तीन से चार घंटे तक बचना भी मुश्किल था। दरअसल बिग बी की पेट की झिल्ली और छोटी आंत बुरी तरह से फट गई थी। खैर, सब कुशल मंगल रहा और बॉलीवुड के महानायक जल्द स्वस्थ हो गए|

शूटिंग के दौरान होने वाले हादसे का शिकार होने वाली लिस्ट में अब एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी नाम जुड़ चुका है| हाल ही में ये एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘मरजावां’ की शूटिंग कर रहे थे| इस दौरान ये एक हादसे का शिकार हो गए जिसकी वजह से इनकी उंगली और हाथ में चोट लग गई|

जानिए क्या है पूरा माजरा
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई में डायरेक्टर मिलाप ज़ावेरी की फिल्म ‘मरजावां’ की शूटिंग कर रहे थे| इस दौरान एक एक्शन स्टंट था जहां ये पानी और आग से घिरे थे और गुडों को मारना था| इस सीन को शूट करते वक्त सिद्धार्थ की उंगली और हाथ में चोट लग गई| खबरों की मानें तो डायरेक्टर ने सिद्धार्थ को ये स्टंट बॉडी डबल से करवाने की सलाह दी थी, लेकिन सिद्धार्थ इसे खुद करना चाहते थे ताकि सीन वास्तविक लगे| हम उम्मीद करते हैं कि सिद्धार्थ की चोट जल्द ही ठीक हो जाए और ये फिर से पूरे जोश के साथ अपनी शूटिंग पूरी करें|

जानिए फिल्म ‘मरजावां’ के बारे में
निखिल आडवाणी और भूषण कुमार की ये फिल्म एक्शन से भरी होगी| सिद्धार्थ के अलावा इस फिल्म में रितेश देशमुख भी होंगे| फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट तारा सुतारिया होंगी| ये फिल्म अक्टूबर 2019 में रिलीज होगी|

पाकिस्तान में फिल्म ‘अय्यारी’ के बैन होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का किस तरह फूटा गुस्सा, देखिए इस वीडियो में…

मुकेश कुमार गजेंद्र :प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का समान अनुभव। सियासत, सिनेमा और समाज के बीच कुछ नया गुनने, बुनने और गढ़ने की कोशिश जारी। फिलहाल हिन्दी रश डॉट कॉम में बतौर संपादक कार्यरत।