सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जबरिया लिंकअप की खोली पोल, कियारा आडवाणी-तारा सुतारिया के साथ अफेयर पर ये बोले शेरशाह

जब सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra Relationship) से तारा सुतारिया और कियारा आडवाणी के साथ लिंक अप पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जबरिया जोड़ी स्टाइल में इस पर हंसते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'ये एक जबरिया अफवाह है, जबरिया लिंक अप है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा (फोटो:इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी आने वाली फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi Trailer) के प्रमोशन में लगे हुए हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की चार्मिंग पर्सेनेलिटी और गुड लुक की वजह से अपने को-स्टार्स के साथ लिंक अप की खबरें आईं है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। फिल्म मरजावां और शेरशाह की को स्टार्स तारा सुतारिया और कियारा आडवाणी के साथ उनकी लिंक अप की खबरें आ रही हैं।

जब सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidarth Malhotra Relationship)  से तारा सुतारिया और कियारा आडवाणी के साथ लिंक अप पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जबरिया जोड़ी स्टाइल में इस पर हंसते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘ये एक जबरिया अफवाह है, जबरिया लिंक अप है और जबरिया जो भी होता है, वो अच्छा नहीं है।’ जबरिया जोड़ी को प्रशांत सिंह ने डायरेक्ट किया है और फिल्म अपराशक्ति खुराना मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का पहले शॉटगन शादी रखा गया था।

फिल्म को लेकर ये बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा

जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi Story)  की कहानी बिहार की राजधानी पटना पर केंद्रित है। फिल्म अगले महीने 2 अगस्त को रिलीज होगी। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलासा किया था कि उन्हे जबरिया जोड़ी में देसी अवतार निभाने में काफी मजा आया और उनके लिए यह एक बेहतरीन अनुभव रहा। जबरिया जोड़ी (में काफी मस्त और एंटरटेनिंग लाइन हैं। एक रंगीन दुनिया है। यह बहुत ही कलरफुल फिल्म है। यह फिल्म सिर्फ उनके केरेक्टर और उसकी दुनिया के बारे में है, जो इंटरेस्टिंग पकड़वा विवाह के बीच में एक लव स्टोरी सेट करता है।

कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट बने सिद्धार्थ मल्होत्रा

यहां देखिए, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंप वॉक करता नज़र आया ये डॉगी…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।