सिद्धार्थ मल्होत्रा का होगा डबल रोल, जानिये इनकी फिल्म ‘थडम’ के बारे में सबकुछ

पिछली बार फिल्म मरजावां में दिखाई दिए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अब साउथ की इस रीमेक में नजर आने वाले हैं और इसमें वो एक ऐसा किरदार निभाएंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया!

कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) पिछली बार फिल्म ‘मरजावां’ में नज़र आए थे। हालाँकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाती और ना ही इस फिल्म ने क्रिटिक्स का दिल जीता। सिद्धार्थ का फ़िल्मी करियर भी कुछ ख़ास रंग नहीं दिखा रहा लेकिन, अब लगता है उनके करियर में कुछ अच्छा बदलाव आने वाला है। बता दें कि सिद्धार्थ जल्द ही साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक में नज़र आने वाले हैं जिसमें वो डबल रोल में दिखाई देंगे।

सिद्धार्थ इस फिल्म में डबल रोल निभाएंगे, जिसमें से एक बिज़नेस मैन और दूसरा गुंडे का होगा। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरू होने वाली है। हालाँकि, सिद्धार्थ के साथ इस फिल्म में कौनसी एक्ट्रेस होंगी ये अब तक कन्फर्म नहीं हुआ है। यही नहीं, ये फिल्म दिल्ली की तंग गलियों में शूट होगी और इसमें एक्शन के पावर पैक्ड परफॉरमेंस होगा। सिद्धार्थ खुद भी इस फिल्म के लिए अच्छी खासी तयारी कर रहे हैं। फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही हैं और इन्होंने इस फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज़ करना तय किया है।

तमिल फिल्म  ‘थडम’ का निर्देशन मागिज थिरुमेनी ने किया था। इस फिल्म में अरूण विजय मुख्य किरदार में दिखे थे। फिल्म में उनका डबल रोल था। इस फिल्म को बाद में तेलुगू भाषा में भी बनाया गया था। यह फिल्म एक व्यापारी की कहानी है जिसका एक हमशक्ल होता है। यह हमशक्ल चोर और सट्टेबाज होता है। इसी बीच फिल्म में एक कत्ल की गुत्थी सामने आ जाती है जिसका पर्दाफाश फिल्म के क्लाइमैक्स में होता है।

सिद्धार्थ 3 जुलाई 2020 को रिलीज हो रही विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ में भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और इसका इंतज़ार कई समय से हो रहा है। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ उनकी एक कॉमेडी फिल्म भी तैयार हो रही है, लेकिन इस फिल्म का टायटल अब तक तय नहीं हुआ है।

देखीं हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!