फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की दिनदहाड़े हत्या के बाद हर कोई सदमे में था, ये हत्या कांड 29 मई 2022 से लगातार चर्चा में बना हुआ है. इसे लेकर कोई ना की अपडेट सामने आती रहती हैं. वही अब इसे लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही हैं. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के पिता ने डीजीपी को म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े दो लोगों के खिलाफ शिकायत की है.
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो चर्चित नाम
दरअसल, सिद्दू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्या मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,सिंगर के पिता ने म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं जिनका नाम नवजोत सिंह पंढेर और कनवर ग्रेवाल हैं. पुलिस ने दोनों को इस मामले में नामजद किया है. यह दोनों पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी चर्चित हैं, इनके पास सिद्दू मूसेवाला के करीब 50 से भी ज्यादा गाने हैं अब पुलिस इन दोनों पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.यह भी पढ़ें: Mandakini: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद खराब हो गई थी मंदाकिनी की ईमेज, बताया- बस मिल रहे थे नाहने के रोल…’
26 से भी ज्यादा लोगों आरोपी
खबरों को अनुसार, आज पंजाब पुलिस सिद्दू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्या मामले में मानसा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. सिद्धू मर्डर मामले में करीब 26 से भी ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है और इस मामले में दो लोग मारे जा चुके हैं और तिसरा अभी फरार हैं. इस (Sidhu Moose Wala) मामले में आरोपियों के साथ-साथ जो गवाह बनाए गए हैं उनकी भी संख्या करीब 40 से ज्यादा है. इसमें सिद्धू के पिता मौजूद हैं. उनके अलावा मौके पर पहुंचा पुलिस का जांच अधिकारी से लेकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों समेत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ ब्लड सैंपल रिपोर्ट के साथ-साथ कई चश्मदीदों को इसमें गवाह बनाया गया है. यह भी पढ़ें: सोनाली फोगाट के शव पर मिले चोट के निशान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दर्ज की गई हत्या की FIR
29 मई 2022 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
बता दें, सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई 2022 को रविवार के दिन मनसा जिले में उनके गांव से सिर्फ 4 किलोमीटर दूरी पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह पंजाबी सिंगर के अलावा कांग्रेस नेता भी थे. उनकी उम्र महज 28 साल ही थी.. यह हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद हुआ था. फायरिंग के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गये तो वहाँ पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का यूं दुनिया को अलविदा कहना, बेहद दुख भरा है. उनकी मौत से पूरा देश सदमे में है.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने शेयर की बेटे के कस्टमाइज्ड कपड़ों की झलक, कपड़ों पर लिखा है ये ‘ख़ास’ नाम
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: