पंजाब के फेमस सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन वह आज भी लोगों के दिलो में जिंदा है. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के फैंस पंजाब में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में थे, फैंस उनकी दिलकश अवाज को आज भी बेहद याद करते हैं. वही सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala) का नया गाना ‘जांदी वार’ के रिलीज के बारे में संगीतकार सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने कुछ दिन पहले ही जानकारी दी थी.
नहीं रिलीज होगा सिद्धू मूसेवाला का गाना
दरअसल, संगीतकार सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने एक वीडियो रिलीज कर सिद्धू मूसेवाला की तारीफ करते बताया था कि गाने जांदी वार’ को 2 सितंबर को रिलीज किया जायेगा। लेकिन इसके बाद दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू के पिता ने गाने की रिलीज रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की. जिसके बाद मनसा जिला न्यायालय ने गाने पर रोक लगाते हुए सलीम को गाने के प्रचार-प्रसार को लेकर बनाए गए सारे एड हटाने के निर्देश दिया हैं.यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan-Shubhman Gill: क्रिकेटर शुभमन गिल संग डिनर करने पहुंचीं सारा अली खान, फोटो हुई वायरल
https://www.instagram.com/p/Chpgog4jvIb/
पिता का कहना है
सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि अभी वह अपने बेटे की मौत का केस लड़ रहे हैं. इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में अपना पूरा फोकस केस पर ही लगाना चाहते हैं. गाने के रिलीज पर रोक लगाने का निर्देश दिए जाने के बाद सलीम ने कहा है कि अब ये गाना 2 सितंबर को रिलीज नहीं किया जाएगा. सिद्धू के माता-पिता के आशीर्वाद के बिना हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे. उनके परमिशन के बाद ही गाने को रिलीज किया जाएगा. सलीम ने इंस्टा स्टोरी पर इसकी जानकारी भी दी है.यह भी पढ़ें: 10 साल पहले रणबीर कपूर ने अपनी इस बात से किया था हिन्दुओं को हर्ट, अब चुकानी पड़ रही है भारी कीमत
SYL गाना भी हटाया गया यूट्यूब से
इससे पहले सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘एसवाईएल’ को भी यूट्यूब से हटा दिया गया था. ये गाना रिलीज होते ही विवादों में आ गया था. अब इस गाने का वीडियो खुल नहीं रहा था और लिखकर आ रहा था कि सरकार की शिकायत पर इसे साइट से हटा दिया गया है. हालांकि इसे रिलीज होते ही करीब डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके थे.
29 मई 2022 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
बता दें, सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई 2022 को रविवार के दिन मनसा जिले में उनके गांव से सिर्फ 4 किलोमीटर दूरी पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह पंजाबी सिंगर के अलावा कांग्रेस नेता भी थे. उनकी उम्र महज 28 साल ही थी.. यह हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद हुआ था. फायरिंग के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गये तो वहाँ पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का यूं दुनिया को अलविदा कहना, बेहद दुख भरा है. उनकी मौत से पूरा देश सदमे में है.
यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे कई मौकों पर हुई हैं Oops Moment का शिकार, कभी स्कर्ट ने दिया धोखा तो कभी टॉप पड़ गया छोटा
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: