Simmba Box Office Day 3 : विदेशी मार्केट में सिंबा का धमाल, कमाई जानकर हो जायेंगे हैरान

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म सिंबा (Simmba) ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है| पढ़ें बॉक्स ऑफिस पर सिंबा ने विदेशी मार्किट में कितने की कमाई की है?

पढ़ें बॉक्स ऑफिस पर सिंबा ने विदेशी मार्किट में कितने की कमाई की है?

रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा ने विदेशी बाजार में एक दिन पहले ही रिलीज़ हुई है | इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही स्क्रीन पर धूम मचा दी है| रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म को अच्छी खासी ओपनिंग मिली है | अगर पिछले हफ्ते की रिलीज पर कॉम्पिटिशन कम थे तो आपको बता दें इस हफ्ते भी सिम्बा को बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार रनिंग मिली है| पद्मावत के बाद रणवीर सिंह की इस फिल्म का लोगों को बहुत दिनों से इंतज़ार था| ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई कितनी है? इसपर नज़र डालते हैं!

आइये आपको बता दें बॉक्स ऑफिस पर सिंबा ने विदेशी मार्किट में कितने की कमाई की है?

ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर सिंबा ने 145,150 USD की कमाई की है| इस फिल्म को ऑस्ट्रेलिया में 55 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था| अगर भारतीय रुपयों में देखें तो फिल्म ने 1.01 करोड़ की कमाई की है|

न्यूजीलैंड बॉक्स ऑफिस पर सिंबा ने 18,864 USD की कमाई की है| इस फिल्म को न्यूज़ीलैंड में 5 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था| अगर भारतीय रुपयों में देखें तो फिल्म ने 13.15 लाख की कमाई की है|

U.K बॉक्स ऑफिस पर सिंबा ने 121,021 USD की कमाई की है| इस फिल्म को 85 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था| अगर भारतीय रुपयों में देखें तो फिल्म ने 84.36 लाख की कमाई की है|

U.S.A बॉक्स ऑफिस पर सिंबा ने 491,065 USD की कमाई की है| इस फिल्म को 273 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था| अगर भारतीय रुपयों में देखें तो फिल्म ने 3.42 करोड़ की कमाई दी है|

कनाडा बॉक्स ऑफिस पर सिंबा ने 125,333 USD की कमाई की है| इस फिल्म को 22 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था| अगर भारतीय रुपयों में देखें तो फिल्म ने 87.37 लाख की कमाई की है|

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की बात करें तो इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक पुलिस का किरदार निभाया है जो पहले तो भ्रष्ट होता है लेकिन उसकी ज़िन्दगी में एक ऐसी घटना होती है जिसके बाद वो सच का साथ देने का फैसला करता है|

क्या आपने देख ली है सिंबा? आपको कैसी लगी है ये फिल्म? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए |

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।