सिंगर कनिका कपूर का छलका दर्द, बताया खराब परफॉर्मेंस के लिए झेलनी पड़ती थी बहुत आलोचना

अपनी बात में कनिका कपूर ने कहा, "मैंने लगातार कड़ी मेहनत की है। जिस तरह एक प्रतियोगी संगीत सीखता है। मुझे आलोचना से कोई दिक्कत नहीं है और मैं आलोचना से कुछ सीखी हूं, ताकि मैं अपने शिल्प पर काम कर सकूं।

  |     |     |     |   Updated 
सिंगर कनिका कपूर का छलका दर्द, बताया खराब परफॉर्मेंस के लिए झेलनी पड़ती थी बहुत आलोचना
कनिका कपूर ने बताया अपना दर्द (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड में ‘बेबी डॉल’ और ‘चिट्टियां कलाइयां’ जैसे शानदार गाना गाने वाली सिंगर कनिका कपूर ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातें शेयर की है। कनिका ने बताया कि करियर की शुरुआत में एक खराब लाइव परफॉर्मेंस देने की वजह से मुझे आलोचना का सामना करना पड़ा था। इससे निराश होने की बजाए कनिका कपूर ने म्यूजिक में महारस हासिल करने के लिए अपनी कमियों पर काम करना शुरु कर दिया। एक अर्टिस्ट के रुप में दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाने की कोशिश करती हैं।

अपनी बात में कनिका ने कहा, “मैंने लगातार कड़ी मेहनत की है। जिस तरह एक प्रतियोगी संगीत सीखता है। मुझे आलोचना से कोई दिक्कत नहीं है और मैं आलोचना से कुछ सीखी हूं, ताकि मैं अपने शिल्प पर काम कर सकूं।’ इसके साथ ही कनिका ने कहा,’ मैं न केवल एक पाश्र्वगायक हूं, बल्कि प्रस्तुति देने वाली एक कलाकार भी हूं। लेकिन मेरे करियर की शुरुआत में लोग मेरे मुंह पर कहते थे कि खराब कलाकार है।”

कनिका ने कभी नहीं मानी हार

कनिका कपूर ने कहा, “जब मैं बॉलीवुड में गाने के लिए आई और मेरा गाना सुपरहिट हो गया, मैंने स्टेज पर लाइव प्रस्तुति दी और मैं बहुत खराब लाइव परफॉर्मर थी। इसके बाद मैंने स्टेज परफॉर्मेस सीखा और अब दुनियाभर में कनिका कपूर लाइव दे रही है। मुझे इसे ठीक करने में कई साल लग गए, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैं निराश नहीं हुई। मुझे लगता है कि यह जीवित रहने, लगातार सीखने का तरीका है। ‘सिंगिंग रियलिटी टेलीविजन शो ‘द वॉइस ऑफ इंडिया-सीजन 3′ के लिए नई प्रतिभाओं को संवारने में व्यस्त हैं। इसका प्रसारण रविवार से टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा। शो में वह अदनान सामी और अरमान मलिक के साथ, वॉयस कोच के रूप में काम कर रही हैं।

परफेक्ट वॉयस की परिभाषा देते हुए कनिका ने कहा, “परफेक्ट एक मिथक है। कोई भी परफेक्ट नहीं है.. यह कनेक्ट, ह्यूमन कनेक्शन है। यदि आप एक कलाकार हैं -चाहे एक कहानीकार, एक गायक, एक डांसर, यदि आप दर्शकों के साथ जुड़ाव बना पाते हैं, तो आप सबसे अच्छे हैं। यदि आप एक प्रेम गीत गा रहे हैं, तो श्रोताओं को प्यार महसूस होना चाहिए और गीत के जरिए भावना महसूस करनी चाहिए।’

यहां देखिए कनिका कपूर से जुड़े पोस्ट

हमेशा से ही खूबसूरत लगती हैं कनिका कपूर

View this post on Instagram

Missing the #fashion #week #buzz! @fendi 🌻

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply