बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके KK (कृष्ण कुमार कुन्नथ) के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया है। केके कोलकाता में एक लाइव शो कर रहे थे, शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला बता रहे हैं। हालांकि उनके निधन की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही पता चलेगा। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल-जवाब कर सकती है।
केके के निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। केके के निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कोलकाता के अस्पताल में फिलहाल केके की डेड बॉडी रखी हुई है।
कोलकाता में परफॉर्मेंस के बाद केके की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उन्हें मृत घोषित बताया। सोशल मीडिया पर केके के कुछ वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं जिनमें वो परफॉर्मेंस के दौरान थोड़ा परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे एक वीडियो में केके को जल्दबाजी में ले जाया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग उन्हें पकड़कर ले जा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर के निधन पर शोक जताया है। ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो सिंगर के अचानक निधन की खबर सुन दुखी हैं। उनके साथी बीती रात से अंतिम संस्कार और परिवार को हर जरूरी सपोर्ट मुहैया कराने पर काम कर रहे हैं।
बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें: