हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) अपने बयानों को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। इस बार वह फिर चर्चा में आई हैं कि ट्विटर ने रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में उनकी सहेली, सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) रंगोली को सपोर्ट करते हुए यह कह रही थीं कि ऐसा नहीं होना चाहिए था; और फिर लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सिंगर सोना मोहपात्रा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि, ‘मैंने अपनी टाइमलाइन पर पढ़ा कि कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है। हो सकता है कि मैं उनकी सभी बातों से सहमत नहीं, लेकिन इस वक्त उनके साथ मैं उनके साथ उनकी अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़ी हूं।’ आगे लिखा ‘मेरे फ्रेंड्स और मेरा भला चाहने वाले मुझे इस मुद्दे को अलग तरह से सोचने की सलाह दे रहे हैं। मैं रंगोली का हैंडल फॉलो नहीं करती, कभी उन्होंने मुझे भी बदनाम किया है। लेकिन, मैं ऐसा सोच रही इसके पीछे कई वजहें हैं।’
I have friends & well-wishers sending me their opinion on the same & trying to tell me to think differently. Here’s the thing, I don’t follow Rangoli Chandel’s handle & have been personally vilified by her in the past too. I feel this 👇🏾 for a number of reasons – (1) https://t.co/A9leXKZLxk
— ShutUpSona (@sonamohapatra) April 16, 2020
सोना मोहपात्रा इसके बाद रंगोली के साथ-साथ खुद को भी डिफेंड करने के लिए लगातार ट्वीट करती रहीं और हर बार उन्हें ट्रोल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही थी।
दरअसल पिछले दिनों रंगोली ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें ट्विटर की तरफ से विवादित ट्वीट्स न करने के लिए चेतावनी मिली थी। इस पर रंगोली ने ट्विटर पर राष्ट्रविरोधी होने का भी आरोप लगाया था। खैर, रंगोली ने ट्विटर की इस चेतावनी को सीरियसली नहीं लिया और पिछले दिनों उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। अब सोना मोहपात्रा ने ट्विटर के इस कदम को गलत बताया, जिसके बाद लोग उनपर ही भड़क उठे।
सोना ने आगे लिखा है, ‘हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां एक पक्ष दूसरे को सुनने के लिए कभी तैयार नहीं रहता और यह किसी भी तरह के विकास के लिए सबसे खराब फॉर्म्युला है। ट्विटर उनके उस ट्वीट को डिलीट कर सकता था, जिससे दिक्कत थी, लेकिन उनके अकाउंट को ही सस्पेंड कर देना उससे भी बुरा है।’
-We live in a deeply polarised world where one side just refuses to listen in to the other. That’s the worst formula for any progress.
– Twitter could ‘force delete’ her hideously worded tweet. (Which I just saw)
– ‘Canceling’ her all together only invites more such hate. https://t.co/lO6qfMM6b5— ShutUpSona (@sonamohapatra) April 16, 2020
इसके बाद लोगों के ट्रोल पर भी उन्होंने ट्वीट किया है और लिखा, ‘मैंने कुछ घिनौने ट्वीट्स को अभी-अभी देखा है। लोगों से रेप की धमकियों वाले ट्वीट्स के हैंडल अब भी मौजूद हैं, जिससे मुझे यकीन हो गया है कि इन बेवकूफों को और भी मदद मिल रही है। मुझे कैंसिल कल्चर में यकीन नहीं।’
Yes it is.I saw that hideous tweet just now.The rape threats I get from people here with twitter letting the handles remain has made me believe that showcasing those morons helps more.
I do not believe in a cancel culture. As any kind of liberal I expect you to understand. https://t.co/xZixSmw0Yk— ShutUpSona (@sonamohapatra) April 16, 2020