महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में महंगे हुए कोल्डड्रिंक-पॉपकॉर्न, नियमों को लागू कराने में राज्य सरकार नाकाम

अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो फिल्म देखने के बाद अब आपको इंटरवल में कोल्डड्रिंक और पॉपकॉर्न के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। मल्टीप्लेक्सेज़ में जहां कोल्डड्रिंक जहां 260 रुपए की हो गई है तो पॉपकॉर्न की कीमत 280 रुपए प्रति कॉर्टन कर दी गई है।

  |     |     |     |   Published 
महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में महंगे हुए कोल्डड्रिंक-पॉपकॉर्न, नियमों को लागू कराने में राज्य सरकार नाकाम
हाल ही में महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में पॉपकॉर्न और कोल्डड्रिंक के दाम बढ़ा दिए गए।

महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में कोल्डड्रिंक और पॉपकॉर्न की कीमतों में इजाफा हो गया है। नई कीमतों के अनुसार, पॉपकॉर्न पैक जहां 280 रुपए में मिल रहा है तो कोल्डड्रिंक के दाम भी बढ़ाकर 260 रुपए कर दिए गए हैं। सिनेमाघरों और कैंटीन मालिकों द्वारा इन खाद्य पदार्थों की सामान्य दर के बजाय वसूले जा रहे कई गुना दामों को नियंत्रित कराने में राज्य सरकार भी नाकाम दिखाई दे रही है। इस संबंध में इसी साल 6 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी।

याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से इस संबंध में जवाब तलब किया था। राज्य सरकार ने अदालत को भरोसा दिलाया था कि वह जल्द इस मामले में एक कमेटी का गठन करेंगे और 6 हफ्तों में पॉलिसी लाकर सिनेमाघरों की कैंटीनों में खाद्य पदार्थों की कीमतों को नियंत्रित करेंगे। अब इस मामले में सरकार की ओर से कोई सुनवाई न होती देख मुंबई के रहने वाले जैनेंद्र बख्शी ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसी महीने मामले की सुनवाई होगी।

कोल्डड्रिंक-पॉपकॉर्न की कीमतें कम होने के बजाय बढ़ गईं

वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में खाद्य पदार्थों की कीमतों के नियंत्रित होने की बजाय इनके दाम बढ़ा दिए गए हैं। महाराष्ट्र के मल्टीप्लेक्सेज़ में अब कोल्डड्रिंक के लिए जहां आपको 260 रुपए देने होंगे तो वहीं पॉपकॉर्न के लिए अब आपको 280 रुपए चुकाने होंगे। इस बारे में जब एक सिनेमाघर के कर्मचारी से पूछा गया तो उसने कहा, ‘ऐसा ही है। हमारे को ऊपर से ऑर्डर आया, दिल्ली हेड ऑफिस से कि रेट बढ़ा दो।’

फिल्मों के प्रदर्शन के हिसाब से वसूली जा रही कीमतें

बताते चलें कि कुछ सिनेमाघरों में फिल्म के हिट होने से खाद्य पदार्थों के दामों में फर्क आ रहा है। फिल्म अगर हिट है तो इनके रेट बढ़ जाते हैं और अगर नहीं तो रोजमर्रा के दामों पर तो इन्हें बेचा जाएगा ही जाएगा। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म के पहले-दूसरे दिन कोल्डड्रिंक-पॉपकॉर्न के दाम बढ़ा दिए गए थे लेकिन जैसे ही फिल्म फ्लॉप हुई इनके दाम भी पहले जितने कर दिए गए। रजनीकांत- अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ के समय भी ऐसा ही किया गया था।

महाराष्ट्र सरकार ने दी थी बाहर से खाना लाने की अनुमति

बताते चलें कि इसी साल महाराष्ट्र सरकार ने 1 अगस्त, 2018 से सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्सेज़ में बाहर का खाना ले जाने की अनुमति दी थी। खाद्य और सार्वजनिक वितरक मंत्री रविचंद्र चवन ने कहा था कि जो भी सिनेमाघर मालिक सरकार का आदेश नहीं मानेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद सिनेमाघरों में खाना साथ ले जाना लगभग पाप हो चला है। दरअसल कई बार चेकिंग के दौरान आपके बैग में खाना पाए जाने पर सिक्योरिटी गार्ड उसे बाहर ही रखवा देते हैं। यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि थिएटर में कैंटीन चलाने वालों की ओर से सिनेमाघर मालिकों को भारी रकम दी जाती है, जिससे 20 रुपए की चीज को 200 रुपए में बेचा जा सके।

देखें वीडियो…

देखें एशिया के सेकेंड सेक्सी मैन विवियन डीसेना की तस्वीरें…

View this post on Instagram

Vivian Dsena on being named Asia’s second sexiest: “I owe everything to my fans” 14/12/18 Vivian Dsena has been named as Asia’s second sexiest man. While many actors would not stop gushing about it to the world, Dsena has taken the humble route. He has nothing but gratitude for his fans. “My fans are a blessing for me. I owe it all to them without them Forget sexy,VIVIAN DSENA was not possible without them. I just love them all. God bless them always,” he says. The actor had an injury on the sets of ‘Shakti – Astitva Ka Ehsaas’ in August this year but it never stopped him. “Post injury I have had lot of setbacks, and I don’t want my injury as an excuse for me not focusing on fitness. I am still in healing stage but I have started playing football n focusing on my fitness,” says the actor. Talking about what makes him the sexiest man, Dsena says, “Sexy doesn’t mean six pack abs or ripped body. I am footballer since childhood so I keep myself fit by playing football, but if I have to replace gym I will any day replace it with a sport and it is football for me. Only a good body will never make you sexy there has to be a balance of everything. I’d rather focus on performance which is much more important than having six packs.” @viviandsena #VivianDsenaSexiestIndian #VivianDsenaWeb #VivianDsena

A post shared by Vivian Dsena Web (@vivian_dsenaweb) on

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply