महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में कोल्डड्रिंक और पॉपकॉर्न की कीमतों में इजाफा हो गया है। नई कीमतों के अनुसार, पॉपकॉर्न पैक जहां 280 रुपए में मिल रहा है तो कोल्डड्रिंक के दाम भी बढ़ाकर 260 रुपए कर दिए गए हैं। सिनेमाघरों और कैंटीन मालिकों द्वारा इन खाद्य पदार्थों की सामान्य दर के बजाय वसूले जा रहे कई गुना दामों को नियंत्रित कराने में राज्य सरकार भी नाकाम दिखाई दे रही है। इस संबंध में इसी साल 6 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी।
याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से इस संबंध में जवाब तलब किया था। राज्य सरकार ने अदालत को भरोसा दिलाया था कि वह जल्द इस मामले में एक कमेटी का गठन करेंगे और 6 हफ्तों में पॉलिसी लाकर सिनेमाघरों की कैंटीनों में खाद्य पदार्थों की कीमतों को नियंत्रित करेंगे। अब इस मामले में सरकार की ओर से कोई सुनवाई न होती देख मुंबई के रहने वाले जैनेंद्र बख्शी ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसी महीने मामले की सुनवाई होगी।
कोल्डड्रिंक-पॉपकॉर्न की कीमतें कम होने के बजाय बढ़ गईं
वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में खाद्य पदार्थों की कीमतों के नियंत्रित होने की बजाय इनके दाम बढ़ा दिए गए हैं। महाराष्ट्र के मल्टीप्लेक्सेज़ में अब कोल्डड्रिंक के लिए जहां आपको 260 रुपए देने होंगे तो वहीं पॉपकॉर्न के लिए अब आपको 280 रुपए चुकाने होंगे। इस बारे में जब एक सिनेमाघर के कर्मचारी से पूछा गया तो उसने कहा, ‘ऐसा ही है। हमारे को ऊपर से ऑर्डर आया, दिल्ली हेड ऑफिस से कि रेट बढ़ा दो।’
फिल्मों के प्रदर्शन के हिसाब से वसूली जा रही कीमतें
बताते चलें कि कुछ सिनेमाघरों में फिल्म के हिट होने से खाद्य पदार्थों के दामों में फर्क आ रहा है। फिल्म अगर हिट है तो इनके रेट बढ़ जाते हैं और अगर नहीं तो रोजमर्रा के दामों पर तो इन्हें बेचा जाएगा ही जाएगा। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म के पहले-दूसरे दिन कोल्डड्रिंक-पॉपकॉर्न के दाम बढ़ा दिए गए थे लेकिन जैसे ही फिल्म फ्लॉप हुई इनके दाम भी पहले जितने कर दिए गए। रजनीकांत- अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ के समय भी ऐसा ही किया गया था।
महाराष्ट्र सरकार ने दी थी बाहर से खाना लाने की अनुमति
बताते चलें कि इसी साल महाराष्ट्र सरकार ने 1 अगस्त, 2018 से सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्सेज़ में बाहर का खाना ले जाने की अनुमति दी थी। खाद्य और सार्वजनिक वितरक मंत्री रविचंद्र चवन ने कहा था कि जो भी सिनेमाघर मालिक सरकार का आदेश नहीं मानेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद सिनेमाघरों में खाना साथ ले जाना लगभग पाप हो चला है। दरअसल कई बार चेकिंग के दौरान आपके बैग में खाना पाए जाने पर सिक्योरिटी गार्ड उसे बाहर ही रखवा देते हैं। यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि थिएटर में कैंटीन चलाने वालों की ओर से सिनेमाघर मालिकों को भारी रकम दी जाती है, जिससे 20 रुपए की चीज को 200 रुपए में बेचा जा सके।
देखें वीडियो…
देखें एशिया के सेकेंड सेक्सी मैन विवियन डीसेना की तस्वीरें…