कोरोना संकट (Coronavirus) ने देश में लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। वायरस ने दुनिया को रोक कर रख दिया है। इसी के साथ ही वायरस ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को भी तबाह कर दिया है। देश में अर्थव्यवस्था को लेकर काफी चिंता देखने को मिल रही है। कुछ ऐसी ही चिंता सोना मोहपात्रा (Sona Mahapatra) को भी जताई है। उन्होंने भारत सरकार से सवाल तक पूछा है। सोना के इस सवाल पर सोशल मीडिया पर ट्रोलर ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
सोना मोहपात्रा ने इकोनॉमी को लेकर एक ट्वीट के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार से कुछ जरूरी सवाल पूछे थे। उन्होंने एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा था कि क्या सरकार कोई आर्थिक पैकेज के साथ आएगी? अगर हां तो कब तक ? अगर नहीं तो क्यों ? ये किस प्रकार का पैकेज होगा। क्या हम ये सवाल पूछ सकते हैं। पीएम चुप क्यों हैं। वित्त मंत्री क्यों शांत हैं?”
KBC-12 के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, अमिताभ बच्चन ने पूछा कोरोना वायरस से जुड़ा ये सवाल
देश की इकोनॉमी को लेकर सोना ने कोरोना की बीच ये सवाल पूछे थे, लेकिन लोगों को उनका यूं सरकार को घेरना कुछ समझ नहीं आया। लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। एक यूजर लिखते हैं- तुम इंटेलेक्चुअल क्यों बन रही हो। अपने काम पर ध्यान दो। ज्ञान गाने में बांटो। जिस फील्ड से हो वही काम करो।’
ट्रोल होने पर सोना ने ट्रोलर्स को जवाब देना शुरू कर दिया। सोना मोहपात्रा ने इस यूजर को जोरदार जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “तुम चुप रहो बेरोजगार इंसान, मेरे पास कई टैलेंट हैं और तुम से ज्यादा ब्रेन सेल। मुझे ये बताने से पहले की किस पर ओपिनियन देना है और किस पर नहीं, तुम अपना मुंह धोकर आओ।”
इसी के साथ ही एक अन्य यूजर ने सोना पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट के जरिेए यहां तक कह दिया- ये तुम्हारे बस की बात नहीं। सोना ने इस यूजर को भी मुंहतोड़ जवाब दिया। वो ट्वीट कर कहती हैं- मुझे उम्मीद है आपके पास डॉक्टर की असली डिग्री होगी। मुझे तो शक है क्योंकि इस समय कोई डॉक्टर ट्विटर पर यूं किसी को ट्रोल करने क्यों आएगा, उसे तो लोगों की जान बचानी चाहिए।
कृति खरबंदा ने किया बोल्ड पोल डांस, वीडियो हो रहा Viral, देखें शानदार वीडियो
हिंदी रश की ताजा वीडियो देखें: