सोना मोहापात्रा ने छोटे ड्रेस में गाया सूफ़ी तो मिली ये धमकी

सोना मोहापात्रा ने छोटे ड्रेस में गाया था ये सूफ़ी गाना, अब मुस्लिम संगठन ने दी ये धमकी

सोना मोहापात्रा ने छोटे ड्रेस में गाया था ये सूफ़ी गाना, अब मुस्लिम संगठन ने दी ये धमकी

मशहूर सिंगर सोना मोहापात्रा अब एक नए विवाद में पड़ गयी हैं| दरअसल उनके एक गाने को लेकर नया विवाद सामने आ गया है| सोना ने ट्वीटर पर इस मामले के बारे में बात की है| सोना के आरोपों की माने तो एक संगठन ने धमकी दी है कि सोना अपने उस गाने को कमर्शियल प्लेटफोर्म से हटा दें क्योंकि इससे भावनाएं आहत हो सकती है| दरअसल संगठन को छोटे कपड़े में सोना के गाने पर आपत्ति है हालाँकि उनके धमकियों के बाद सिंगर ने पुलिस को पूरे मामले के बारे में बताया|

यहाँ देखिये सोना ने ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी-

सोना ने पहले ट्वीट में बताया कि मुझे मदारिया सूफ़ी फाउंडेशन से धमकी भरा नोट मिला है कि मैं  मेरा म्युज़िक वीडियो तोरी सूरत को सभी जगह से हटा दूँ| उनका कहना है कि ये वीडियो वल्गर है| जो कम्युनिटी में तनाव ला देगा| मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं किसे रिस्पोंस दूँ|

सोना ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “सूफ़ी मदारिया फाउंडेशन ने मुझे रेगुलर ओफेंडर हूँ| उनका कहना है कि उन्होंने मेरा एक और वीडियो ढूंढ निकाला है जिसमें मैं कोक स्टूडियो में सूफियाना कलाम पिया से नैना गा रही हूँ| उनका कहना है कि मैं उनका अपमान कर रही हूँ क्योंकि मैंने ऐसी ड्रेस पहनी है जिसमें मेरी बॉडी एक्सपोज़ हो रही है|”

सोना ने बाद में बताया कि अब मैं पुलिस स्टेशन जा रही हूँ इस मैटर को सॉर्ट करने के लिए| यही नहीं सोना ने मुंबई पुलिस का धन्यवाद किया कि उन्होंने कॉल किया और मुझे डायrekshan

हालाँकि इंडस्ट्री से किसी ने भी सोना के लिए आवाज़ नहीं उठाई हालाँकि जावेद अख्तर ने इस बारे में सोना के लिए अपनी आवाज़ उठाई| यहाँ देखिये उनका ट्वीट-

इस पूरे मामले पर आप क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।