कैंसर से जंग लड़ी रही सोनाली बेंद्रे के घर पहुंचे ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक ब्लैक कलर की गाड़ी से सोनाली बेंद्रे के जुहू वाले घर में उनसे मिलने पहुंचे। अभिषेक गाड़ी चलाते हुए भी दिखाई दिए। इस दौरान ऐश्वर्या राय ब्लैक कलर की ड्रेस और अभिषेक बच्चन ब्राउन कलर की ड्रेस में नजर आए।

सोनाली बेंद्रे काजल लगाती हुईं।

बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीती रात सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) के घर पर उनसे मिलने पहुंचे। सोनाली बेंद्रे को हाई-ग्रेड कैंसर हुआ हैं। वह हाल ही में न्यूयॉर्क से कैंसर का ईलाज करवाकर वापस लौटी हैं। उनके भारत आने पर कई फिल्मी सितारें उनसे मिलने उनके घर जा रहे हैं।

इसी कड़ी में शनिवार की रात ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक ब्लैक कलर की गाड़ी से सोनाली बेंद्रे के जुहू वाले घर में उनसे मिलने पहुंचे। अभिषेक गाड़ी चलाते हुए भी दिखाई दिए। इस दौरान ऐश्वर्या राय ब्लैक कलर की ड्रेस और अभिषेक बच्चन ब्राउन कलर की ड्रेस में नजर आए।

यहां देखिए ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की फोटो…

एक जनवरी को उन्होंने अपना 44वां जन्मदिन मनाया है। सोनाली बेंद्रे के जन्मदिन पर उनके पति गोल्डी बहल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ भावुक पोस्ट शेयर किया। फोटो में गोल्डी सोनाली के सिर पर किस करते दिखे। गोल्डी बहल ने फोटो के कैप्शन में सोनाली बेंद्रे के लिए बेहद भावुक संदेश भी लिखा।

 

यहां पढ़े गोल्डी बहल का भावुक पोस्ट…

 

गोल्डी ने पोस्ट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सोनाली’ लोग कहते हैं कि आपका पार्टनर आपका बेस्ट फ्रेंड होना चाहिए। इसके अलावा आपका साउंडिंग बोर्ड होना चाहिए। आपका आईना, आपकी ताकत, आपकी प्रेरणा होनी चाहिए। आप मेरे लिए ये सबकुछ हो। 2018 आपके लिए बेहद कठिन साल रहा। मैं कामना करता हूं कि यह साल (2019) शानदार रहे और ढेर सारा प्यार मिले।’

आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड से दूर रही हैं। फिलहाल वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। उन्होंने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। सोनाली ने साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘आग’ से डेब्यु किया था।

यहां देखिए न्यूयॉर्क से मुंबई आने पर सोनाली बेंद्रे का वीडियो…

 

देखिए सोनाली बेंद्रे की तस्वीरें…

 

 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।