आज सोनाली बेंद्रे ने ट्विटर पर अनाउंस किया कि उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उनके अच्छे सवस्थ की कामना की| करण जौहर से लेकर सोनम कपूर और अर्जुन कपूर ने यहाँ देखीये बॉलीवुड के सितारों का ट्वीट-
Godspeed ,love and strength to a true fighter and a solid soul!!!❤️❤️❤️ https://t.co/fvUOpD9ubW
— Karan Johar (@karanjohar) July 4, 2018
Dear Sonali, sending you lots of positivity and prayers for this fight of yours. I Salute your spirit and pray that all goes well.. good willing all will be okay. 🙏🏼 https://t.co/x90SaKyrhV
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) July 4, 2018
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018
You are one of the strongest women I know! I admire &respect how u always stood ur ground in the face of adversity…and won! A WonderWoman who does it all-actor,author,mom,wife! An inspiration 2so many!Cancer will surely lose this fight! Our Love & Prayers are with u always! https://t.co/EPtrOsH0Xa
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 4, 2018
You are one of the strongest women I know! I admire &respect how u always stood ur ground in the face of adversity…and won! A WonderWoman who does it all-actor,author,mom,wife! An inspiration 2so many!Cancer will surely lose this fight! Our Love & Prayers are with u always! https://t.co/EPtrOsH0Xa
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 4, 2018
हम साथ साथ हैं’, ‘सरफरोश’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाली ने ट्विटर पर लिखा, ‘कभी-कभी जब आप कम से कम उम्मीद करते हैं, तभी आपकी जिंदगी कर्वबॉल फेंकती है। हाल ही में पता चला कि मुझे हाई-ग्रेड कैंसर है। इसे हम पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे, लेकिन एक अजीब से दर्द की शिकायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ। अब मैं इस अप्रत्याशित बीमारी का ट्रीटमेंट करा रही हूं।
सोनाली ने आगे लिखा, ‘मेरे परिवार और करीबी दोस्त चारों तरफ हैं और मुझे सपोर्ट कर रहे हैं। मैं इन सभी की बहुत आभारी हूं। 43 साल की एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, इससे निपटने के लिए तुरंत एक्शन लेने के अलावा और कोई बेहतर तरीका नहीं है। और इसलिए, जैसा कि मेरे डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है, मैं इस वक्त न्यूयॉर्क में इलाज के दौर से गुजर रही हूं। मैं आशावादी हूं और जिंदगी के रास्ते के हर कदम से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मैं इससे लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे साथ फैमिली और अच्छे दोस्त हैं।
बता दें कि सोनाली इन दिनों टीवी के मशहूर सीरियल ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ में हुमा कुरैशी को रिप्लेस कर जज बनी थीं। गौरतलब है कि हाल ही में इरफान खान के कैंसर की खबर से बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश सकते में है। वह न्यूरोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं और लंदन में इलाज करा रहे हैं। कई सितारे इस बीमारी से जंग लड़कर मिसाल बन चुके हैं। मनीषा कोइराला, लीजा रे और युवराज सिंह ने कैंसर से कामयाब जंग लड़ी। सोनाली के प्रशंसक और तमाम लोग चाहेंगे कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कैंसर से जंग लड़कर वापस आए।