कैंसर से जूझ रही सोनाली बेंद्रे ने 12 साल के बेटे के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे ने बेटे रणवीर के बारे में लिखा भावुक पोस्ट

कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे ने बेटे रणवीर के बारे में लिखा भावुक पोस्ट

बॉलिवुड की सबसे हसीन ऐक्ट्रेसेस में से एक सोनाली बेंद्रे आज कैंसर से जूझ रही हैं। समय-समय पर वो अपने फैंस को ये भी बताती रहती हैं कि वो ठीक हैं और जल्द वापस लौटेंगी । सोनाली न्यूयॉर्क में रहकर अपना इलाज करवा रही हैं । सोनाली का कैंसर आखिर स्टेज पर पहुंच चुका है । डॉक्टरों का कहना है कि उनके बचने की अभी पूरी उम्मीद है । सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर करते हुए सोनाली ने अपने बेटे और पेरेंट्स के रिश्ते को लेकर एक बेहद खास पोस्ट लिखा है।

इस पोस्ट के जरिए अपनी उस दिली हालत के बारे में बताया है जब उन्हें पहले बार इस कैंसर के बारे में पता चला था। सोनाली ने लिखा, ‘आज से ठीक 12 साल, 11 महीने और 8 दिन पहले मेरा बेटा हमारी जिंदगी में आया हमेशा के लिए हमारा दिल जीत लिया। उस दिन से ही हमारी जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद था उसे हर खुशी देना। मेरे और गोल्डी के लिए उसकी खुशी से ज्यादा अहम और कुछ भी नहीं था।

उन्होंने आगे लिखा, ‘हम उसे प्रॉटेक्ट भी करना चाहते थे और हमें यह भी पता था कि कि उसे सारी सच्चाई बताना बेहद जरूरी भी था। हम हमेशा उसके साथ ओपन और ईमानदार रहे हैं और यह समय भी कुछ अलग नहीं था। उसने इस खबर को बड़े ही मच्योर ढंग से सुना और समझा…और मेरे लिए वह अचानक ही मेरी ताकत और पॉज़िटिविटी का सोर्स बन गया। कुछ परिस्थितियों में अब वह बेटे की जगह एक पैरंट्स की तरह बिहेव करता है, वह मुझे उन चीजों की याद दिलाया करता है जो मुझे करना जरूरी है।

सोनाली ने लिखा है,मेरा मानना है कि इस तरह की परिस्थितियों में बच्चों को शामिल रखना बेहद जरूरी है। हम जितना समझते हैं बच्चे उससे कहीं ज्यादा वे खुद को ऐसे सिचुएशन में ढाल लेते हैं। जरूरी है कि ऐसे वक्त में उन्हें साइड में इंतजार करवाने की बजाय उनके साथ वक्त बिताया जाए और उन्हें अपने साथ शामिल किए जाए। उन्हें बताया न जाए बल्कि उन्हें खुद ही हर चीजों का पता चले। हो सकता है हम उन्हें जिंदगी की सच्चाइयों और तकलीफों से बचाए रखने की कोशिश में इसका उलटा कर बैठें। मैं फिलहाल रणवीर के साथ वक्त बिता रही हूं, उसका समय वकेशन चल रहा है। उसका पागलपन और उसकी शरारतें मुझे इस बीमारी से उबरने में मेरी मदद कर रहा। …और आज हमें एक-दूसरे से ताकत मिल रही।

कुछ दिन पहले सोनाली ने कैंसर के इलाज के चलते अपने बाल कटवा दिए थे । उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए हेयर स्टाइल के साथ तस्वीरें शेयर की थी । नए लुक में भी सोनाली पहले की तरह खूबसूरत लग रही थीं।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.