सोनम के आहूजा रही 2018 की बॉक्स ऑफिस क़्वीन, पैडमैन, संजू और वीरे दी वेडिंग ने की इतनी कमाई

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) फिलहाल अपने करियर में टॉप पर हैं, यहां जानें उनकी फिल्मों पैडमैन(Padman) , संजू (Sanju) और वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding) ने बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाए?

सोनम कपूर आहूजा (इंस्टाग्राम)

2018 सही मायने में सोनम के आहूजा (Sonam Kapoor) का साल था , इस साल सोनम अपने प्रतियोगी महिला कलाकारोंको मात देते हुए बॉलीवुड में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कमाई करनेवाली अभिनेत्री बनीं हैं पैडमैन, संजू और वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फिल्मों के साथ अभिनेत्री 2018 की सबसे ज्यादा कमर्शियल हिट एक्ट्रेस बनकर उभरीं, इसके अलावा सोशल चेंजेस की शुरुआत करने वाली फिल्मों का हिस्सा होने के अलावा, सोनम न केवल 2018 की सबसे अच्छी शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस थीं, बल्कि शुरुआती सप्ताह में उनके कुल 34,46,66,667 अंक थे वहीँ इसके साथ ही 50,77,66,667 की कुल सप्ताह के आंकड़े का नेतृत्व भी उन्होंने किया।

फ़िल्म ट्रेड्स कहना है की “नीरजा में अपने प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद, सोनम ने खुद को अपनी पीढ़ी की सबसे योग्य लीड एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया है। नीरजा 2017 की सबसे कमाई करने वाली फिल्म थी, वहीँ 2018 में उनकी फिल्में संजू, पैडमैन और वीरे दी वेडिंग ने मिलकर बॉक्स ऑफिस नंबर को आगे बढ़ाने में सफलता पायी| इन फिल्मों की कमाई लीड एक्टर की फिल्म के बराबरी पर था। वहीँ उनकी फिल्मों का चुनाव कमर्शियल तौर पर स्मार्ट रहा है| सोनम कपूर ने ऐसी फिल्मों को करने का फैसला किया जो कमर्शियली हिट रही हैं|

सोनम कपूर जल्द ही एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैसी फिल्म में नज़र आने वाली हैं| इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, अनिल कपूर, जूही चावला जैसे सितारे शामिल हैं| ये फिल्म एक ऐसी प्यार की कहानी कहने वाली है जिसके बारे में आजतक शायद भारत में कोई फिल्म ना बनी हो|

इस फिल्म में अनिल कपूर और सोनम कपूर पहली बार साथ काम करते हुए नज़र आने वाले हैं| वहीँ राजकुमार राव और सोनम कपूर भी पहली बार एक साथ एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में काम करते हुए नज़र आने वाले हैं|

क्या आप इस जोड़ी को साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।