Mr. India Remake: मिस्टर इंडिया के रीमेक से सोनम कपूर और शेखर कपूर हुए नाराज़, सोशल मीडिया पर किया बवाल

Sonam Kapoor on Mr. India Remake: बॉलीवुड में पुरानी फिल्में हो गाना उन्हें नए तरीके से बनाकर दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा हैं। खबर के मुताबिक, 80-90 दशक की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr. India) का भी रीमेक आने वाला है। मिस्टर इंडिया 1987 में बानी थी और इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की केमिस्ट्री सभी को बहुत पसंद आई थी।

  |     |     |     |   Updated 
Mr. India Remake: मिस्टर इंडिया के रीमेक से सोनम कपूर और शेखर कपूर हुए नाराज़, सोशल मीडिया पर किया बवाल
सोनम कपूर की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Sonam Kapoor on Mr. India Remake: बॉलीवुड में पुरानी फिल्में हो गाना उन्हें नए तरीके से बनाकर दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा हैं। खबर के मुताबिक, 80-90 दशक की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr. India) का भी रीमेक आने वाला है। मिस्टर इंडिया 1987 में बानी थी और इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की केमिस्ट्री सभी को बहुत पसंद आई थी।

बता दें, मिस्टर इंडिया का रीमेक होने वाला है और इस बात की खबर अनिल कपूर और शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) को बिलकुल भी खबर नहीं है। फिल्म के रीमेक से नाराजगी जताते हुए अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर मिस्टर इंडिया के रीमेक से अनजान की खबर बताई है। बता दें, मिस्टर इंडिया के रीमेक की घोषणा डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने दी थी।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इस बात से खफा हैं कि अली अब्बास जफर ने फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr. India) का बनाने से पहले उनके पिता अनिल कपूर से बात नहीं की गई। सोनम ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझसे कई सारे लोग मिस्टर इंडिया के रीमेक के बारे में पूछ रहे हैं। मेरे पिता को तो ऐसे किसी रीमेक की जानकारी भी नहीं थी, हमें ये सोशल मीडिया पर पता चला जब अली अब्बास जफर ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया। ये बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि किसी ने भी मेरे पिता या शेखर अंकल से इस फिल्म को लेकर बात नहीं की। उन दोनों का ये फिल्म बनाने में बड़ा योगदान था। ये बहुत दुख की बात है क्योंकि मिस्टर इंडिया मेरे पिता के दिल के काफी करीब है और इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी।’

View this post on Instagram

#FYI

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

ये भी पढ़े: लंदन में कैब ड्राइवर की हरकत से सोनम कपूर सदमे में, लोगों ने किया ट्रोल, पढे क्या है वजह

मिस्टर इंडिया (1987) के डायरेक्टर शेखर कपूर ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया हैं कि ‘मिस्टर इंडिया 2 के बारे में किसी ने भी मुझसे नहीं पूछा। मुझे लगता है फिल्म के लिए बड़ा वीकेंड बनाने के लिए ये टाइटल इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन वो लोग फिल्म के किरदार या स्टोरी का इस्तेमाल बिना असली निर्माताओं की इजाजत के नहीं कर सकते हैं।’

इसके बाद अली अब्बास जफ़र का कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। बता दें, अली अब्बास जफर के मुताबिक वो अभी फिल्म की स्किप्टिंग पर काम कर रहे हैं। अभी तक फिल्म की कास्टिंग के बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , ,

    Leave a Reply