सोनम कपूर ने बताया क्यों ट्रोल होती हैं स्वरा भास्कर

सोनम कपूर आहूजा ने बतायी स्वरा भास्कर के ट्रोल होने की वजह

सोनम कपूर आहूजा ने बतायी स्वरा भास्कर के ट्रोल होने की वजह

स्वरा भास्कर बार-बार सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं और हर बार वजह अलग-अलग होती है| अब इस बार वीरे दी वेडिंग में उनके एक सीन को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया| बहुत से लोगों ने फिल्म देखकर स्वरा भास्कर को ट्रोल कर दिया है| दरअसल इस फिल्म में एक सीन है जिसमें स्वरा भास्कर मास्टरबेशन करती हुई दिखती हैं|

अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको पता होगा कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं| इस सीन में स्वरा भास्कर एक वाइब्रेटर इस्तेमाल करके मास्टरबेट करती हैं| हालाँकि अच्छी एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली स्वरा भास्कर को इस सीन के लिए सोशल मीडिया पर यूज़र्स लगातार ट्रोल कर रहे हैं|

उन्ही में से एक यूजर ने स्वरा भास्कर को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि वह अपनी दादी मां के साथ यह फिल्म देखने गया था और उसे शर्मिंदा होना पड़ा| और यहाँ पर हैरानी की बात ये है कि स्वरा भास्कर को ट्रोल करने वाले ये सभी एक ही बात कह रहे थे कि वो अपनी दादी को लेकर फिल्म देखने गए थे और उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा| इस फिल्म को देखकर उनकी दादी ने कहा- मैं भारतीय हूं और वीरे दी वेडिंग पर शर्मिंदा हूं|

वहीँ सोनम कपूर ने इस मामले [आर जवाब देते हुए बताया कि स्वरा भास्कर क्यों बार-बार ट्रोल होती हैं| उनका कहना है, ”मुझे लगता है कि स्वरा को लोग ट्रोल करना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उनके खुद के विचार होते हैं| इससे पता चलता है कि ट्रोलर्स स्वरा को कितना पसंद करते हैं क्योंकि नफरत की दूसरी साइड हमेशा प्यार होता है| इसलिए मेरा मानना है कि स्वरा को बहुत सारे लोग प्यार करने वाले हैं|”

खैर, सोनम के इस बयान पर आप क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइए|

गौरतलब है कि हर सिक्के के दो पहलु होते हैं| एक तरफ जहां तमाम यूजर्स ने स्वरा भास्कर को ट्रोल किया वहीँ कुछ लोगों ने स्वरा का सपोर्ट भी किया| एक यूजर ने स्वरा का समर्थन करते हुए लिखा – समझ में नहीं आ रहा कि इतने सारे संस्कारी लोग अपनी दादी मां के साथ फिल्म देखने क्यों जा रहे हैं? इसके बाद स्वरा ने इस ट्वीट के जवाब में सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद करते हुए लिखा कि, ” ऐसा लगता है कि IT सेल ने टिकटें स्पॉन्सर कर दी हैं, या फिर ट्वीट्स को तो पक्का|”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।