बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor), जो कोरोनावायरस (Coronavirus) की शिकार हो गई हैं, उनका बचाव करती नज़र आ रही है। सोनम ने ट्वीट के जरिये कहा हैं कि ‘जब कनिका भारत लौटी थीं तभी सभी लोग होली मना रहे थे।’ इस पोस्ट के वजह से सोनम कपूर सोशल मीडिया (Sonam Kapoor Social Media) पर ट्रोल हो रही है और साथ ही उनका ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है।
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को लेकर अपने ट्ववीट में लिखा: “कनिका कपूर 9 तारीख को भारत आईं। भारत के लोग इस दौरान अलग-थलग नहीं थे लेकिन होली खेल रहे थे।”
Hey guys @TheKanikakapoor came back on the 9th. India was not self isolating but playing Holi.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 21, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जब तक हम कोरोना से लड़ रहे हैं तब तक ऐसे ट्वीट मत करो।”
पढ़ें: कनिका कपूर को लेकर ऋषि कपूर ने कहा, ‘कपूर लोगों पे टाइम भारी है’, लखनऊ ताज होटल पर भी उठाए सवाल
Ma'am the biggest service to nation from u will be: pls don't tweet till we r fighting #COVID. Bas aap itna kar dijiye.
Aren't u aware that @PMOIndia @narendramodi, @HMOIndia @AmitShah & many other leaders & eminent citizens had cancelled Holi milan progs & requested others also
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) March 21, 2020
वहीँ कुछ यूजर ने भी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सोनम कपूर को खरी खोटी सुनाई है। यहां देखिये ट्वीट-
So she has all the rights to skip screening, hide travel history, risk other's lives ????? https://t.co/uIvm9iLNc4
— Maj Yogesh Dahiya🇮🇳 (@dahiyayogesh81) March 21, 2020
News mein aane ki ninja techniques pic.twitter.com/PMJQISwNk5
— Pranjul Sharma 🌼 (@pranjultweet) March 21, 2020
Is your IQ the same as the value of Pie ?
— Dr. SocialDistancing Batman (@Your_Levodopa) March 21, 2020
बता दें, कनिका कपूर (Kanika Kapoor) लंदन से लौटने के बाद सीधा लखनऊ गई थी, वहां उसने 100 लोगों को पार्टी में बुला थीं, जिसमें संसद के कुछ सदस्य भी शामिल थे। उसके बाद उनकी तबियत ख़राब होने लगी और जब कोरोना का टेस्ट किया तो केस पॉजिटिव निकला। कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “पिछले चार दिनों से मुझमें फ्लू के लक्षण थे, मैंने अपनी जांच कराई और पाया कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं। मैं और मेरा परिवार अभी बिल्कुल अलग-थलग रह रहे हैं और इससे ठीक होने के लिए चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रहे हैं।”
बता दें कि भारत देश में अब तक 258 लोगों को कोरोना हुआ है। इन में 39 विदेशी नागरिक हैं। इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, 3 फिलीपीन के, 2 ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के 1-1 नागरिक शामिल हैं। बात दें, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल 4 लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं।
देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो