एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर मानसिक स्वास्थ्य और डिप्रेशन को लेकर अपने विचार रख रहे हैं। ऐसे में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने कॉमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। यानी, सोनम की वॉल या टाइमलाइन पर अब कोई भी व्यक्ति कॉमेंट नहीं कर पाएगा। इसके पीछे सोनम ने सोशल मीडिया यूजर्स को टारगेट किया है।
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में सोनम ने लिखा कि किस तरह सोशल मीडिया पर लिखे कॉमेंट्स उनके परिवार और दोस्तों पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं। मैं नकारात्मक और नफरत से संकोच नहीं करती हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि उन लोगों के अंदर कितनी नफरत भरी हुई है। मुझसे भी अधिक ये नफरत उन्हें खाती जा रही है।
सोनम कपूर ने आगे लिखा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किए कॉमेंट्स मुझपर तो कोई असर नहीं डालते हैं लेकिन ये मेरे परिवार और दोस्तों पर जरूर डाल रहे हैं। मैं जानती हूं इनमे बहुत से रिएक्शन पेड भी होते हैं। इनके पीछे कुछ लोग अपने अजेंडा को पूरा करते हैं। लेकिन इस समय जरूरत है उन जिंदगियों पर बात करने की जो बॉर्डर पर खत्म हो रही हैं। कई लोग की जिंदगी लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हो रही हैं। इसलिए मैं अपना कॉमेंट सेक्शन बंद कर रही हूं।
बता दें सुशांत की मौत के बाद कई सेलेब्स पर निशाना साधा जा रहा है। वहीँ सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इन सेलेब्स को ट्रोल कर रहे हैं। बॉलीवुड में परिवारवाद को बढ़ावा देने के लिए एक बहस सी छिड़ गई है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोनम कपूर ने एक ट्वीट किया था जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस ट्वीट में सोनम ने उन लोगों पर निशाना साधा जो सुशांत की खुदकुशी के लिए उनसे जुड़े लोगों और उनकी गर्लफ्रेंड और एक्स गर्लफ्रेंड को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं सोनम कपूर ने अपने एक ट्वीट में लिखा ‘किसी की मौत पर उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड, परिवार और साथ काम करने वाले लोगों को दोष देना सही नहीं है।’
जिया खान की मां राबिया का सलमान खान पर आरोप, कहा-जिया केस में सलमान ने पुलिस पर बनाया था प्रेशर