कोरोनावायरस (Covid 19) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 800 पार कर गई है। भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 873 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने बड़े राहत पैकेज की घोषणा की है। इसी के साथ ही राजनेता, बॉलीवुड सेलेब्स, क्रिकेटर राहत राशि में दान भी कर रहे हैं। वहीं रायबरेली संसदीय क्षेत्र में वहाँ की सांसद सोनिया गाँधी के प्रति नाराजगी व्यक्त की है।
संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता ने सोनिया गाँधी से नाराज होकर वहां पर उनके लापता होने तक के पोस्टर लगा दिए। दरअसल, राहत राशि में बड़े-बड़े नेता अपने वेतन, सांसद निधि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे रहे हैं लेकिन सोनिया गाँधी ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसके बाद रायबरेली जागरूकता मंच ने शुक्रवार को उनके लापता होने का पोस्टर लगाया और लिखा कि तुम्हारा हाथ… नहीं हमारे साथ! सबसे बड़ी भूल, तुमको किया कबूल। जिसके बाद सोनिया गाँधी हरकत में आ गईं।
Coronavirus In Delhi: सऊदी से आई महिला ने दिल्ली के 800 लोगों की ज़िंदगी को डाला खतरे में!
ऐसे में रायबरेली से सांसद और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी एक बड़ी पहल की। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की जनता की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन को पूरी सांसद निधि का इस्तेमाल करने की पेशकश की है।
कोरोना वायरस के संकट में लड़ने के लिए रायबरेली जिले के विधायकों और एमएलसी पहले ही आर्थिक राशि का ऐलान कर चुके हैं जबकि अब कोरोना जैसी त्रासदी के कई दिन बीतने पर भी सोनिया गांधी की तरफ से कोई मदद न मिलने और कोई संदेश जारी नहीं होने से नाराज होकर रायबरेली जागरूकता मंच के कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के लापता होने के पोस्टर लगा दिए।