एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की खुशी की कोई सीमा नहीं होगी और ऐसा होना लाजिमी भी है। दरअसल उन्हें इस बार न्यूजर्सी में होने वाले भारतीय स्वतंत्रता (Independance Day 2019) दिवस परेड में बतौर ग्रैंड मार्शल बनने के लिए निमंत्रित किया गया है। परेड की शुरुआत आज यानी 11 अगस्त को होगी। इसका आयोजन इंडियन बिजनेस एसोसिएशन(आईबीए) द्वरा किया जाएगा, जोकि एक गैर-लाभकारी संगठन है।
इस बात की पुष्टि करते हुए सोनू सूद (Sonu Sood As Grand Marshall) ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए इस परेड का हिस्सा बनना और उसमें ग्रैंड मार्शल के रूप में जाना काफी सम्मानजनक है। इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’ उन्होंने आगे बताया कि जब वो सालों से वहां रह रहे भारतीय लोगों से मिलते हैं, तो उन्हें बेहद खुशी होती है। एक्टर ने आगे कहा-
इस मौके पर लोग न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कई पड़ोसी राज्यों से आते हैं। सभी शीर्ष ब्यूरोक्रेट, मंत्री, मेयर्स सभी वहां उपस्थित रहते हैं और उनके बीच आपने जो किया है, उसके लिए आपका सम्मान होता है। ये गर्व वाली बात है।
गौरतलब हो कि सोनू सूद हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, कन्नड़ औऱ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 2002 में अजय देवगन की फिल्म शहीद भगत सिंह से बॉलीवुड में कदम रखा था। बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर विलेन उनका किरदार काफी पसंद किया गया है। दबंग (Dabangg) फिल्म में उन्होंने छेदी सिंह के किरदार में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। आखिरी बार ये रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा में नजर आए थे।
स्टिंग ऑपरेशन में फंसे एक्टर सोनू सूद ने दी सफाई, कहा- वीडियो से की गई है छेड़छाड़…
गणपति बप्पा का कुछ ऐसे किया सोनू सूद ने स्वागत, देखिए वीडियो…