बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना संकट में प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए एक शानदार मुहिम चलाई थी। जिससे देश के विभिन्न शहरों में रह रहे प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच सके। वहीं अब सोनू सूद ने इन प्रवासी मजदूरों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। सोनू सूद ने इन मजदूरों को रोजगार का इंतज़ाम करने के लिए एक ऐप की शुरुआत की है।
सोनू सूद ने देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का पता लगाने में सहायता करने के लिए ‘प्रवासी रोजगार ऐप’ शुरू किया है। इस मोबाइल ऐप की सहायता से नौकरी ढूंढ़ने से जुड़ी जरूरी जानकारी लोगों को आसानी से मिल जाएगी। सोनू सूद अपने ट्विटर अकाउंट से इसको लेकर जानकारी दी है।
— sonu sood (@SonuSood) July 22, 2020
सोनू सूद ने खुद ट्वीट कर नौकरियां मुहैया कराने का वादा किया है। सूद ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘अब है रोजगार की बारी।’ सोनू की पहल को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ़ की जा रही है। उनके ट्वीट पर बहुत यूजर्स ने रिएक्शन भी दिया है।
हाल ही में सोनू सूद ने एक महिला जो घर देने का वादा किया था जिसको लेकर उनकी काफी प्रशंसा हुई थी। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा ‘कल इस परिवार के सिर पर छत होगी, इन छोटे बच्चों के लिए जरूर एक घर होगा।’ सोनू सूद ने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया।
अनूप जलोटा को लेकर चर्चा में आईं जसलीन अब करने जा रही हैं शादी, जानिए कौन है उनका हमसफ़र