बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस जिया खान कोआत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोप तय हो गए हैं| मुंबई की अदालत ने सूरज पंचोली के खिलाफ मंगलवार को आरोप निर्धारित किये| इस केस की सुनवाई न्यायाधीश केडी शिरभाटे ने की| उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत 27 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ आरोप तय कर दिए| हालाँकि सूरज पंचोली ने खुद को अपराधी मानने से इनकार कर दिया|
इस मामले पर बात करते हुए सूरज पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, ‘सूरज ने खुद को निर्दोष बताया और गवाहों का परीक्षण 14 फरवरी से शुरू होगा|’ आरोप पत्र के अनुसार जिया खान तीन जून 2013 को अपने घर पर फांसी पर लटकी मिली थी| इसके पहले वो दो दिनों तक सूरज पांचली के घर पर रही थी और जिस दिन वो सुबह यहाँ आई उसी दन उन्होंने खुदखुशी कर ली थी|
सीबीआई का सूरज पर आरोप है कि पूछताछ के दौरान सूरज ने असली बातें नहीं बतायी और अपने हिसाब से एक कहानी बनाकर जानकारी दी| सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया जबकि सूरज का इस घटना में जितन ऐन्वोल्व्मेंट है उसे देखते हुए एजेंसी यह जाँच करवाना चाहती थी|
सीबीआई ने बताया कि अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि सूरज से उनका करीबी संबंध था और उन्होंने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार और मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न भी किया था| जिसकी वजह से उन्होंने अपनी ज़िन्दगी को खत्म होने का फैसला लिया|
क्या था पूरा मामला
गौर्तालब है कि तीन जून 2013 को बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान अपने घर में पंखे से लटकते हुए मिली थीं| मुंबई पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज किया हालाँकि जिया की माँ राबिया खान ने इस आत्महत्या का मामला सूरज पंचोली पर लगा दिया| राबिया खान ने सूरज पंचोली के पर खुदकुशी के लिए उनकी बेटी जिया को उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा तय किया|